देहरादून: भारत में टेस्ट प्रिपरेटरी सेवाओं की अग्रणी संस्था आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL) ने देहरादून स्थित स्पेक्ट्रम एजुवेंचर्स के साथ मिलकर Invictus Spectrum की शुरुआत की घोषणा की है। यह एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक साझेदारी है, जिसका उद्देश्य देहरादून और समस्त उत्तराखंड के समर्पित जेईई अभ्यर्थियों को उच्च गुणवत्ता और परिणाम-उन्मुख कोचिंग प्रदान करना है। यह सहयोग आकाश इंस्टीट्यूट की राष्ट्रीय स्तर की शैक्षणिक उत्कृष्टता और स्पेक्ट्रम एजुवेंचर्स की क्षेत्रीय पकड़ और गहराई से जुड़ी विशेषज्ञता को एक साथ लाता है। दोनों संस्थाएं मिलकर इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी के मानकों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, खासकर उन छात्रों के लिए जो शीर्ष आईआईटी और अंतरराष्ट्रीय इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश का सपना देखते हैं।आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ, श्री दीपक मेहरोत्रा ने कहा:
“AESL में हमारा हमेशा से यह विश्वास रहा है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से संभावनाओं को प्रदर्शन में बदला जा सकता है। Invictus Spectrum के शुभारंभ के साथ, हम अपनी अत्याधुनिक शैक्षणिक प्रणाली और व्यक्तिगत मार्गदर्शन को उत्तराखंड के होनहार इंजीनियरिंग अभ्यर्थियों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। यह साझेदारी क्षेत्रीय उत्कृष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और देशभर के प्रतिभाशाली छात्रों के लिए अवसरों को खोलने का प्रतीक है। आकाश अपनी वर्षों से सिद्ध पेडागॉजी, संरचित योजना, और संचालन कुशलता के साथ इस पहल में प्रवेश कर रहा है। इसके एआई-संचालित गहन शिक्षण मॉडल ने अब तक एक लाख से अधिक छात्रों को आईआईटी में प्रवेश दिलाने में मदद की है। देहरादून में विश्वास का एक प्रमुख स्तंभ, स्पेक्ट्रम ने पिछले एक दशक में जेईई प्रतिभाओं को कठोर प्रशिक्षण, व्यक्तिगत मेंटरिंग और आईआईटियन संकाय की अगुवाई में तैयार किया है।

इस साझेदारी के अंतर्गत छात्रों को Aakash Invictus Program का लाभ मिलेगा – जो जेईई एडवांस्ड की तैयारी के लिए एक विशेष, अत्याधुनिक मंच है। यह एआई-सक्षम और लक्ष्य केंद्रित कार्यक्रम अनुकूली शिक्षण, विशेष अध्ययन सामग्री, और भारत के 500 से अधिक शीर्ष जेईई शिक्षकों के मार्गदर्शन का समन्वय प्रदान करता है।
अब उत्तराखंड के छात्र जेईई की सर्वश्रेष्ठ तैयारी के लिए अपने राज्य से बाहर जाने को मजबूर नहीं होंगे – उन्हें राष्ट्रीय स्तर की शैक्षणिक संसाधन और स्थानीय व्यक्तिगत मेंटरशिप दोनों का लाभ अपने ही शहर में मिलेगा।