हल्द्वानी । नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में लालकुआं पुलिस और एसओजी की टीम ने चार तस्करों को लालकुआं क्षेत्र स्थित सुभाष नगर बैरियर से गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक और नशीली इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। बरामद स्मैक की कीमत 15 लाख 60 हजार रुपए बताई जा रही है। ये जानकारी एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने दी है।
एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि लालकुआं पुलिस और एसओजी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 60 नशीले इंजेक्शन और 52 ग्राम स्मैक के साथ चार तस्करों कोसुभाष नगर बैरियर पर चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। तस्करों के खिलाफ लालकुआं कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ये कार्रवाई की गई है।
पूछताछ में तस्करों ने बताया कि नशीले इंजेक्शन बरेली निवासी चच्चा ऊर्फ शमीम नाम के व्यक्ति से खरीदकर लाते थे। तस्करों ने अपना नाम तसलीम रजा,शाहरूख, मोहम्मद शोएब और मोहम्मद रिजवान बताया है। सभी तस्कर बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। बहरहाल पुलिस चच्चा ऊर्फ शमीम की तलाश में जुट गई है।