चमोली । मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सोमवार को सीएम आवास से कर्णप्रयाग (चमोली) में आयोजित बैशाखी धार्मिक पर्यटन, सांस्कृतिक एवं विकास मेला को वर्चुअल संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कर्णप्रयाग और उसके आसपास के स्थानों पर तीन पार्किंग निर्माण और राजकीय इंटर कालेज से सांकरीसेरा, पलेटी व पाडली तक सड़क निर्माण का ऐलान किया।

मुख्यमंत्री धामी ने कर्णप्रयाग में सरस्वती शिशु मंदिर से बाजार की ओर पिंडर नदी पर बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य भी कराए जाएंगे। कहा कि एक पार्किंग कर्णप्रयाग बाजार के समीप, नंदा देवी राजजात यात्रा के मद्देनजर दूसरी कनखुल टैक्सी स्टैंड के समीप बहुमंजिला पार्किंग और एक अन्य सिमली मोटर पुल के समीप पार्किंग का जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा।
उन्होंने कहा राज्य सरकार विकास कार्यों के साथ प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने की दिशा में कार्य कर रही है। केदारनाथ धाम में करोड़ों की लागत से वृहद स्तर प पुनर्विकास के कार्य किए जा रहे हैं। बदरीनाथ धाम में 424 करोड़ रूपए की लागत से मास्टर प्लान के अंतर्गत विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना के पूर्ण होने से पहाड़ों में रेल पहुंचाने का सपना भी साकार होने जा रहा है, जिससे कर्णप्रयाग सहित पूरे क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं बढ़ेंगी।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अगले वर्ष कर्णप्रयाग के नौटी गांव से मां नंदा देवी की राजजात यात्रा प्रारंभ होगी, जिसके लिए राज्य सरकार अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। कहा इस बार की राजजात यात्रा को हम सब मिलकर और अधिक भव्य और दिव्य रूप में मनाएंगे। पहाड़ों से हो रहे पलायन को रोकने तथा स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए भी कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। एक जनपद-दो उत्पाद योजना, लखपति दीदी योजना के माध्यम से प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने का कार्य जारी है। इस अवसर पर कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, नगरपालिका अध्यक्ष गणेश शाह, जिलापंचायत प्रशासक रजनी भण्डारी, पूर्व मंत्री राजेन्द्र भण्डारी, भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्त्वाल, पूर्व अध्यक्ष रमेश मैखुरी, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष बृजेश बिष्ट, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष विक्रम मिंगवाल, पूर्व प्रदेश संयोजक टीकाप्रसाद मैखुरी, नगरपालिका के सभी सभासद एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहे।