केदारनाथ धाम के कपाट बंद होते ही बद्रीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ बड़ने लगी

चमोली: हिमालय में स्थित ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग केदारनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने के बाद अब श्रद्धालुओं का रुख बदरीनाथ की ओर हो गया है। वाहनों से यात्री कुंड, चोपता , मंडल, गोपेश्वर सड़क से बदरीनाथ धाम के लिए आ रहे हैं।
रविवार को यह सिलसिला लगातार जारी रहा। हरिद्वार, ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे के जरिये भी हजारों की संख्या में यात्री बदरीनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। रविवार देर शाम तक 8 हजार से अधिक श्रद्धालु बदरीनाथ पहुंचे हुए थे। यात्रियों के बदरीनाथ आने का सिलसिला लगातार जारी है। पुलिस प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बदरीनाथ के कपाट खुलने की तिथि से लेकर शनिवार तक बदरीनाथ में 12 लाख 80 हजार से अधिक यात्री बदरीनाथ धाम पहुंचे। और भगवान के दर्शन किए।

!-- Google tag (gtag.js) -->