पेट्रोल टैंकर विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 181 से अधिक

अबुजा। नाइजीरिया के उत्तरी राज्य जिगावा में पेट्रोल टैंकर विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 181 से ज्यादा हो गई है। यह जानकारी राज्य के गवर्नर उमर नामादी ने मंगलवार को दी। उमर नामादी ने संवाददाताओं से कहा कि 15 अक्टूबर की रात को टौरा स्थानीय सरकारी क्षेत्र के एक कस्बे माजिया में पेट्रोल टैंकर के नियंत्रण खो जाने और पलट जाने के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 181 हो गई है। घटना में 80 से अधिक लोग घायल हुए थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उन्होंने बताया कि इस विस्फोट से 210 परिवार प्रभावित हुए और अधिकांश पीड़ित वे लोग थे जो टैंकर पलटने के बाद गड्ढे में गिरे पेट्रोल को निकालने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने सभी पीड़ितों के चिकित्सा बिलों का भुगतान कर दिया है और यह सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रही है कि प्रभावित परिवारों को आजीविका का नुकसान न हो। माजिया में 16 अक्टूबर को पीड़ितों को सामूहिक रूप से दफ़नाया गया।

!-- Google tag (gtag.js) -->