नारायण सेवा संस्थान के निःशुल्क शिविर में समूचे यूपी से 720 दिव्यांग आए 415 का लिया मेजरमेंट, 120 का ऑपरेशन चयन

संस्थापक कैलाश मानव,अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल सहित वंदना अग्रवाल की टीम के सदस्यों का सेवाभाव प्रणाम योग्य है।

आगरा । नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर के तत्वावधान में आगरा के गुरुद्वारा, सिकंदरा में निःशुल्क ऑपरेशन जांच-चयन और नारायण लिंब व केलिपर्स माप केम्प आयोजित हुआ। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक एवं बालाजी धाम के महंत अरविंद जी महाराज, डॉ पार्थ बघेल और विशिष्ट अतिथि समाजसेवी नरेंद्रपाल सिंह, आशा सिंह, सुरेश अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथि ने दिव्यांगों, उनके परिजनों और आगरा के सम्मानित सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा मैं संस्थान की सेवाएं देखकर अभिभूत हूँ। संस्थापक कैलाश मानव,अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल सहित वंदना अग्रवाल की टीम के सदस्यों का सेवाभाव प्रणाम योग्य है।नारायण सेवा संस्थान के दिव्यांगता, नारी सशक्तिकरण और मानवता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान है।अवश्य ही निरोगी व सशक्त समाज की संकल्पना पूरी होगी। अरविंद महाराज ने दिव्यांगों के हितार्थ नारायण सेवा संस्थान को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया।
शिविर की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल के प्रतिनिधि व सुपुत्र डॉ पार्थ बघेल ने की। उन्होंने कहा दिव्यांगों को शारीरिक, सामाजिक, आर्थिक एवं बौद्धिक रूप से सशक्त बनाकर ही उन्हें समाज की अग्रिम पंक्ति में ला सकते है।जिसे नारायण सेवा मूरत रूप दे रही है। दिव्यांगों के जीवन उत्थान में हम हर संभव सहयोग करेंगे। आज आपकी सेवाएं देख बहुत खुशी हुई।
विजिट के दौरान अतिथियों ने शिविर में आये कई दिव्यांगों की आपबीती सुनी। डॉक्टर टीम से उपचार और लाभ पहुंचाने की प्रक्रिया भी जानी।
स्वागत वेला में संस्थान निदेशक वंदना अग्रवाल और ट्रस्टी देवेंद्र चौबीसा ने मंचासीन अतिथियों का गौरवशाली मेवाड़ की परंपरा से अभिनंदन किया। निदेशक वंदना ने संस्थान की निःशुल्क ऑपरेशन,नारायण लिम्ब लगाना, 5000 लोगों को रोज भोजन करना,आर्थिक रूप से असमर्थ 600 मजदूरों के बच्चों के लिए निःशुल्क नारायण चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल चलाना, सैकड़ो दिव्यांगों को स्वरोजगार के कंप्यूटर, मोबाइल, सिलाई, मेहंदी का प्रशिक्षण देना और उनका सामूहिक विवाह कर घर बसाने जैसे अनेक प्रकल्पों की जानकारी दी।
उन्होंने आज के केम्प की जानकारी देते हुए कहा मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, ताशगंज, अलीगढ़,हाथरस, राजस्थान के धोलपुर भरतपुर जिले से रोगी आये। सभी आयुवर्ग से दिव्यांगों ने केम्प का लाभ उठाया। अग्रवाल ने कहा आगे भी इस तरह के केम्प आगे भी आयोजित किये जाते रहेंगे।
केम्प रिपोर्ट बताते हुए ट्रस्टी निदेशक चौबीसा ने कहा आज शिविर में 730 से अधिक दिव्यांग आए जिन्हें संस्थान डॉक्टर व पीएंडओ टीम ने देखा और 209 दिव्यांगों का नारायण लिंब हाथ -पैर और 205 जन का केलिपर्स लगाने के लिए मेजरमेंट लिया।करीब 120 दिव्यांग रोगियों का चयन ऑपरेशन हेतु किया गया।इन सभी का संस्थान के उदयपुर हॉस्पिटल में निशुल्क सर्जरी होगी। अन्य मेजरमेंट लिए चयनित दिव्यांगों को करीब 2 से 3 माह बाद पुनः आगरा में शिविर कर लिम्ब लगाए जाएंगे। ये नारायण लिंब गुणवत्तायुक्त है और वजन में हल्के हैं। उपयोग में टिकाऊ रहेंगे। सभी रोगियों को संस्थान की ओर से निःशुल्क भोजन, चाय, अल्पाहार प्रदान किया गया। संस्थान की 40 सदस्य टीम ने सेवाएं दी। शिविर की सफलता के लिए आगरा नगर निगम और संवेदना टीम , रॉबिन हूड आर्मी, श्रीकृष्ण जनकल्याण, एक पहल एवं विश्व शांति मानव समिति के करीब 80 सदस्यों ने वोलिएंटरी सेवाएं दी। संचालन महिम जैन ने और आभार हरि प्रसाद लडा ने किया।

नारायण सेवा संस्थान 1985 से नर सेवा-नारायण सेवा की भावना से काम कर रहा है। संस्थापक कैलाश मानव को राष्ट्रपति महोदय ने मानव सेवा के लिए पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा है । संस्थान के अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल दिव्यांगों के लिए मेडिकल, शिक्षा, कौशल विकास और खेल अकादमी के माध्यम से मानसिक,शारीरिक एवं आर्थिक दृष्टि से मजबूत कर लाखों दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा में ला चुके है। वर्ष 2023 में अग्रवाल को राष्टृपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। संस्थान अब तक 48,500 से अधिक कृत्रिम अंग लगा चुका है। संस्थान अब आगरा के दिव्यांगों को निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रदान कर उनकी रुकी जिन्दगी को फिर से शुरू करने के लिए बड़े स्तर पर काम करेगा।

!-- Google tag (gtag.js) -->