विश्व की सांस्कृतिक धरोहर रम्माण मेले का आयोजन सलूड़-डुंग्रा में 30 अप्रैल को होगा

चमोली। विश्व सांस्कृतिक धरोहर रम्माण मेले का आयोजन 30 अप्रैल बुधवार 17 गते बैशाख को सलूड़-डुंग्रा गांव में होगा। आज सोमवार को बैसाखी पर्व पर भूमि क्षेत्रपाल देवता के मंदिर में विधि-विधान के साथ पंचों ने रम्माण के आयोजन की तिथि की घोषणा की। ज्योतिर्मठ प्रखंड के सलूड़-डुंग्रा की संयुक्त पंचायत द्वारा हर वर्ष होने वाले रम्माण मेले की तिथि बैशाखी पर्व पर घोषित की जाती है। जिसके क्रम में आज ग्रामीणों की मौजूदगी में रम्माण के आयोजन की तिथि सुनिश्चित की गई। परंपरानुसार बैसाखी पर्व पर पूर्वाह्न 11 बजे डुंग्रा गांव से ढोल दमाऊं के साथ भूम्याल क्षेत्रपाल देवता के बाण-बस्तर को सलूड़ भूमि क्षेत्रपाल मंदिर में लाया गया। इसी के साथ भूमि क्षेत्रपाल देवता की विधिवत पूजा शुरू जो गयी जो रम्माण मेले तक अनवरत जारी रहेगी। रम्माण का मंचन 30 अप्रैल को होगा। इससे पूर्व 29 अप्रैल की रात्रि को 18 पत्तर लगेंगे। 14 से 29 अप्रैल तक तक भूमि क्षेत्रपाल देवता सलूड़-डुंग्रा गांव के भ्रमण पर रहेंगे और 29 की रात को मंदिर में मुखौटा नृत्य होगा।

!-- Google tag (gtag.js) -->