भगवान श्री परशुराम जन्मओत्सव : वार्षिक पत्रिका योग वशिष्ठ विशेषांक का विमोचन

देहरादून। भगवान श्री परशुराम जन्मओत्सव के तीसरे चरण के अन्तिम दिन वार्षिक पत्रिका योग वशिष्ठ विशेषांक का विमोचन श्री १०८महंत कृष्णा गिरि जी महाराज श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के कर कमलों से गोड़ीये मठ के श्री महंत जी के सानिधाय में सम्पन्न हुआ ।

वैदिक ब्राह्मण सभा द्वारा संचालित चतुर्वेद संस्कृत विद्यालय के ५१ वेद पाठी बटुकों ने शाश्वर वेद पाठ किया । इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार में संस्कृत भाषा सचिव दीपक गैरोला (IAS) ने भी अपने संबोधन में इस कार्यक्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए उत्तराखंड सरकार द्वारा संस्कृत शिक्षा के विकास के लिए योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की है ।

महामंत्री गौरव बख्शी की प्रशंसनीय व्यवस्था और दिनेश शर्मा के सफल संचालन में पवन कुमार शर्मा ( ज्योतिष मर्मज्ञ वास्तु विशेषज्ञ ) एवम वैदिक ब्राह्मण सभा अध्यक्ष ने सभी मंच आसीन विद्वान संतों पार्षदों विधायक सविता कपूर , पूर्व एवं वर्तमान महापौर और सभी उपस्थित सज्जनों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी निरंतर सहयोग की अपेक्षा की है। अन्त में विशाल भंडारे प्रसाद के साथ ही कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

!-- Google tag (gtag.js) -->