घनसाली/टिहरी। भिलंगना ब्लॉक के ग्यारह गांव हिंदाव के अंथवाल गांव के पास शनिवार को एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। दर्दनाक हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। कार में तीन लोग सवार थे। एक व्यक्ति घायल हो गया। मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।
थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया की पुर्वांल गांव मोटरमार्ग पर यह कार जा रही थीं, तभी अनियंत्रित होकर पलट गई। सवार घायल तीन लोगों को 108 के माध्यम से प्राथमिक अस्पताल पिलखी ले जाया गया। रास्ते में दो की मौत हो गई। पिलखी अस्पताल के प्रभारी डॉ आशीष ने बताया की एक घायल का उपचार किया गया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए श्रीनगर बेस अस्पताल के लिए रेफर किया जा चुका है। दोनों मृतक सगे भाई हैं। रमेश अंथवाल शिक्षक थे और उनके बड़े भाई चिंतामणि अंथवाल स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत फार्मासिस्ट थे। एक साथ दोनों भाइयों के निधन पर घर में कोहराम मच गया है।
एसआईए के लॉन्च के लिए मेटा के साथ की साझेदारी

देहरादून । भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीई) ने आज मेटा के सहयोग से अपने ओपन-सोर्स लामा मॉडल का उपयोग करते हुए एआई-पावर्ड डिजिटल स्किलिंग टूल-स्किल इंडिया असिस्टेन्ट (एसआईए) के लॉन्च की घोषणा की है। यह दुनिया में पहली बड़े पैमाने की पहल है, जिसमें ओपन-सोर्स एआई मॉडल को व्हॉट्सऐप पर राष्ट्रव्यापी पब्लिक स्किलिंग मिशन में शामिल किया गया है, देश भर में लाखांे भारतीय इसका एक्सेस पा सकेंगे।
व्हॉट्सऐप पर $91 8448684032 पर एक्सेसिबल तथा स्किल इंडिया डिजिटल हब पर उपलब्ध एसआईए के जरिए लोग स्किलिंग कोर्सेज, नजदीकी प्रशिक्षण केन्द्रों तथा अपनी जरूरत के अनुसार नौकरियों के अवसरों के बारे में जानकारी पा सकेंगे। मेटा और एनएसडीसी के बीच साझेदारी में सरवम एआई द्वारा कार्यान्वित इस पहल का उद्देश्य डिजिटल अंतराल को दूर करना है, जो भारतीयों को कौशल विकास के अवसरों के साथ जोड़ने के तरीके को पूरी तरह से बदल देगी। लॉन्च के अवसर पर बात करते हुए जयंत चैधरी, केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) ने कहा, स्किल इंडिया असिस्टेन्ट हमारे नागरकों के लिए लर्निंग एवं नौकरियों में सहयोग पाने के तरीके को पूरी तरह से बदल देगा। व्हॉट्सऐप जैसे यूजर-फ्रैंडली प्लेटफॉर्म पर एआई की क्षमता का उपयोग कर हम लाखों भारतीयों के लिए कौशल मार्गदर्शन को बेहद आसान बना देंगे- जिससे दूर-दराज के इलाकों में मौजूद लोग भी अपनी जरूरत के अनुसार पर्सनलाइज्ड मार्गदर्शन पा सकेंगे। यह न सिर्फ एक तकनीकी उपलब्धि है, बल्कि अवसरों एवं लर्निग को हर व्यक्ति की पहुंच में लाने का शक्तिशाली प्रयास भी है।