कौशलम राज्य एक्सपोः युवा उद्यमियों ने नए विचारों से जगाई उम्मीद की लौ

देहरादून। उत्तराखंड के 13 जिलों से चुनी गई 117 विद्यार्थियों की 39 टीमों ने आज ‘कौशलम् राज्य एक्सपो 2025’ में हिस्सा लिया, जो राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के नेतृत्व और उद्यम लर्निंग फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गैलरी वॉक से हुई, जहां विद्यार्थियों ने अपने-अपने स्टॉल पर अपने व्यावसायिक मॉडल प्रस्तुत किए। कई टीमों ने ‘बाय एंड सेल’ मॉडल के तहत अपने उत्पाद भी बेचे, जिससे उनके विचारों की व्यवहारिकता और व्यावसायिक क्षमता स्पष्ट हुई।

इस आयोजन में विद्यार्थी विविधता से भरपूर व्यावसायिक विचार लेकर आए, जिनमें स्थानीय संसाधनों, पर्यावरण और सांस्कृतिक विरासत का नवोन्मेषी उपयोग देखने को मिला। बांस, जड़ी-बूटियाँ, कृषि उत्पादों के अलावा तकनीकी नवाचारों का भी प्रभावशाली समावेश था। विशेष रूप से, एक विद्यार्थी ने कपड़ो का ब्रांड बनाया है, जिसमें महिलाओं के लिए पारंपरिक और आधुनिक फैशन के अनूठे संगम के साथ एक समृद्ध कलेक्शन तैयार किया गया है। वहीं, एक अन्य टीम ने पुराने जीन्स को पुनः उपयोग करके पर्यावरण की सुरक्षा और उद्यमशीलता दोनों को समेटे हुए आकर्षक हैंडबैग बनाए, जो न केवल नवाचार का उदाहरण हैं बल्कि स्थिरता की भी मिसाल हैं। विद्यार्थियों ने कक्षा 11 के व्यवसायिक प्रोजेक्ट के आधार पर अपने इनोवेटिव प्रोडक्ट्स प्रस्तुत किए, जो पहले स्कूल और जिला स्तर की कड़ी प्रतिस्पर्धा से सफल होकर इस मंच तक पहुँचे। इन नवाचारों को व्यवहार में लाने के लिए बिज़नेस सपोर्ट फंड के तहत राज्य के 500 सरकारी स्कूलों को 5,000 का सीड फंड फरवरी में उद्यम लर्निंग फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया गया था, जिससे विद्यार्थियों को अपने प्रोटोटाइप विकसित करने और व्यवसाय के शुरुआती चरण में मदद मिली। इस फंड की मदद से विद्यार्थियों को अपने विचारों को उत्पादों में बदलने और उन्हें बाज़ार में उतारने का अनुभव मिला, जिसकी झलक आज एक्सपो में उनके आत्मविश्वास से भरे प्रस्तुतिकरण में देखने को मिली।

!-- Google tag (gtag.js) -->