देहरादून : रोटरी क्लब देहरादून सेंट्रल द्वारा मंगलवार को दून अस्पताल में अन्नपूर्णा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मरीजों और उनके साथ आए परिजनों को भोजन वितरित किया गया। इस सेवा कार्यक्रम के माध्यम से लगभग 250 से 300 लोगों को भोजन कराया गया।
इस सेवा कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन अभिषेक सेठी, सचिव रोटेरियन डॉ. अपूर्व पटनायक, कोषाध्यक्ष प्रियांका वोहरा, पूर्व जिला गवर्नर कर्नल रोटेरियन दिलीप पटनायक, रोटेरियन रमन वोहरा, आशीष, रोटेरियन शोभित भाटिया, रोटेरियन एन. एस. विर्दी, रोटेरियन अंजना साहनी, रोटेरियन इंदर अरोड़ा, रोटेरियन संजीव शर्मा, संस्कृति पटनायक, रोटेरियन अतुल कुमार, रोटेरियन दिव्यजोत सिंह विर्दी, रोटेरियन इंदर अरोड़ा, रोटेरियन सुधीर जॉली सहित अनेक रोटेरियन उपस्थित रहे। रोटरी क्लब देहरादून सेंट्रल समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को इसी प्रकार निभाता रहेगा।
