पेसल वीड कॉलेज ऑफ इनफॉरमेशन टैक्नोलॉजी देहरादून में सत्र 2025 से उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय से सम्बद्धता प्राप्त यूजी पाठ्यक्रम होने जा रहे हैं संचालित

देहरादून: उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० नवीन चन्द्र लोहानी तथा कुल सचिव खेमराज भट्ट जी द्वारा पेसल वीड कॉलेज ऑफ इनफॉरमेशन टैक्नोलॉजी, ओक हिल स्टेट, मसूरी डायवर्जन रोड, देहरादून में उत्तराखण्ड मुक्त विश्विद्यालय का अध्ययन केन्द्र प्रारम्भ करने के लिए महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. प्रेम कश्यप जी से मुलाकात की। महाविद्यालय में इसी सत्र से उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा एनईपी 2020 के अनुसार सभी यूजी पाठ्यक्रम (बी.ए., बी.एस.सी., बी. कॉम, बी.एड. इत्यादि) प्रारम्भ होने जा रहे हैं। जिसमें उन सभी विद्यार्थियों को जो किसी कारण वश उच्च शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ होते हैं को एक सुनहरा अवसर दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से प्रदान किया जायेगा।
इस सत्र में विभिन्न पाठ्यक्रमों में आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2025 है। महाविद्यालय द्वारा इन पाठ्यक्रमों के लिए सप्ताह में दो दिन (शनिवार तथा रविवार) कक्षाएं संचालित कि जायेंगी। महाविद्यालय में पहले से ही हेमवंती नन्दन बहुगुणा विश्वविद्यालय से सम्बद्धता प्राप्त बी.एड. तथा एम.एड. पाठ्यक्रम और श्री देव सुमन विश्वविद्यालय से सम्बद्धता प्राप्त चार वर्षीय बी.एड. इंटेग्रेटेड पाठ्यक्रम, बी.ए., बी.एस. सी., बी. कॉम., बी.एस.सी (ऑर्नस) कृषि, बी.एस.सी (ऑर्नस) वानिकी, बी.एस.सी. एनीमेशन तथा मल्टीमीडिया, बी.ए. (ऑर्नस) जनसंचार तथा पत्रकारिकता, डिप्लोमा इन होटल मेनेजमेंट, डिप्लोमा इन योगा तथा पी.जी. डिप्लोमा इन फिटनेस तथा स्पोर्टस मैंनेजमेंट पाठ्यक्रम संचालित हैं।

!-- Google tag (gtag.js) -->