03 वाहनों कि आपस में भिड़ंत, तीन की मौत पांच घायल

देहरादून। उत्तराखंड से बुधवार सुबह एक दुखद खबर है। देहरादून जनपद के थाना डोईवाला क्षेत्र अंतर्गत हुए भीषण सड़क हादसे में मां और बेटी समेत तीन की मौत हो गई। जबकि पांच घायल है सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह थाना डोईवाला के कुंआवाला क्षेत्र में दड़ेश्वर मन्दिर से पहले तीन कार आपस में टकरा कर दुर्घनाग्रस्त हो गई, जिसमें कार सवार व्यक्तियों को गम्भीर चोटे आयी है, उक्त सूचना पर थाना डोईवाला से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा तथा राहत एवं बचाव कार्य प्रारम्भ किया, मौके से पुलिस द्वारा दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तत्काल उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने 3 घायलों को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के बाबत जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि समय सुबह 6 बजे डोईवाला की तरफ से आ रही इको स्पोटर्स कार असंतुलित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ देहरादून से डोईवाला की ओर जा रहे 02 वाहनो मारूती इको वाहन तथा आल्टो 800 कार से टकरा गई। दुर्घटना के कारणो की जांच की जा रही है। मृतकों की पहचान गौरव कन्वासी पुत्र खुशाल सिंह, निवासी नागपुर पटटी दुर्गा धार, जिला रूद्रप्रयाग, उम्र 32 वर्ष, भुवनेश्वरी देवी पत्नी महादेव पुरोहित, निवासी ग्राम कुहेली, पोस्ट कुरूक्षण, जिला रूद्रप्रयाग, उम्र 30 वर्ष, गौरी पुत्री महादेव पुरोहित, निवासी उपरोक्त, उम्र 05 वर्ष के रूप में हुई है। वहीं, घायलों की पहचान जसमती देवी पत्नी चन्द्रसिंह नेगी, निवासी बालावाला, देहरादून उम्र 76 वर्ष, दिव्यांश नेगी पुत्र रविन्द्र नेगी, निवासी, बालावाला देहरादून, उम्र 07 वर्ष, मनोज पुत्र शिवराज सिंह, निवासी सेलाकुई, देहरादून, उम्र 31 वर्ष बुद्विराम पुत्र केवल राम निवासी तिलवाडा, रूद्रप्रयाग, उम्र 78 वर्ष, आमिर पुत्र अजहर अली, निवासी प्रेमनगर, देहरादून, उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई है।

18 thoughts on “03 वाहनों कि आपस में भिड़ंत, तीन की मौत पांच घायल

  1. Hiya, I am really glad I’ve found this info. Today bloggers publish only about gossips and net and this is really irritating. A good website with exciting content, that is what I need. Thank you for keeping this web-site, I’ll be visiting it. Do you do newsletters? Can not find it.

  2. Com tanto conteúdo e artigos, alguma vez se deparou com problemas de plágio ou violação de direitos de autor? O meu site tem muito conteúdo exclusivo que eu próprio criei ou

  3. ) Znovu ho navštívím, protože jsem si ho poznamenal. Peníze a svoboda je nejlepší způsob, jak se změnit, ať jste bohatí a

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!-- Google tag (gtag.js) -->