दुवाकोटी के पास खाई में गिरी सूमो गाडी, 02 की मौत, 11 घायल

नई टिहरी। तहसील गजा के दुवाकोटी से बड़ी दुखद घटना सामने आ रही है। यहां टाटा सूमो दुवाकोटी के पास खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है जबकि ग्यारह घायल हो गए। सभी घायलों को गजा रेफर किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को समय 9:30 बजे प्रातः थाना नरेंद्र नगर पर सूचना प्राप्त हुई कि चौकी गजा से 3 किलोमीटर दूर दुआकोटी धार से एक वाहन खाई में गिर गया है। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तो वाहन वाहन यूके 07 टीए 0530 दुआकोटी धार से करीब 150 मीटर खाई में गिरी है। वाहन में 13 व्यक्ति सवार थे जिसको स्थानीय पुलिस व स्थानीय जनता की मदद से 108 के माध्यम से सरकारी अस्पताल गाजा व नरेंद्रनगर अस्पताल भिजवाया गया घटना में 2 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई व 11 व्यक्ति घायल हो गए। मृतकों की पहचान धर्मवीर असवाल पुत्र कर्म सिंह असवाल निवासी कठूड उम्र 45 वर्ष, रितिका पुत्री दीपा सिंह नि० अमसारी उम्र 21 वर्ष के रूप में हुई है। घायलों की पहचान विकास पांडे पुत्र सत्य प्रसाद निवासी मटियाली उम्र 35 वर्ष, साक्षी पुत्री खुशीराम जखमोला निवासी पाली उम्र 19 वर्ष, कलावती पत्नी स्व० सुभाष निवासी उत्तरकाशी उम्र 60 वर्ष, वीरेंद्र सिंह पुंडीर पुत्र शंकर सिंह निवासी फलसरी उम्र 52 वर्ष (चालक), सृष्टि पुत्री अनिल निवासी खांड तल्ला उम्र 11 वर्ष, पूजा पुत्री खुशीराम निवासी पाली उम्र 22 वर्ष, वंश पुत्र सुभाष निवासी खांड तल्ला उम्र 8 वर्ष, गौतम पुत्र सुभाष निवासी उत्तरकाशी उम्र 19 वर्ष, दीपा देवी पत्नी कुंदन लाल निवासी पलोगी उम्र 65 वर्ष, प्रवासी पत्नी अनिल सजवान निवासी खांड तल्ला उम्र 35 वर्ष, अदिति पुत्री विकास पांडे निवासी मटियाली डेढ़ वर्ष के रूप में हुई है। रेस्क्यू टीम में जी.डी. भट्ट थाना अध्यक्ष नरेंद्र नगर, उपनिरीक्षक विजय थपलियाल, हेड कांस्टेबल मनीष धन सिंह एवं हेड कांस्टेबल विजयपाल शामिल रहे।

16 thoughts on “दुवाकोटी के पास खाई में गिरी सूमो गाडी, 02 की मौत, 11 घायल

  1. What i don’t understood is in reality how you’re no longer really a lot more well-preferred than you might be right now. You’re so intelligent. You recognize therefore significantly in terms of this matter, made me individually imagine it from a lot of numerous angles. Its like men and women aren’t interested until it is one thing to accomplish with Lady gaga! Your personal stuffs great. At all times take care of it up!

  2. Helpful info. Fortunate me I discovered your website by chance, and I’m stunned why this twist of fate did not took place earlier! I bookmarked it.

  3. I do like the way you have framed this particular situation plus it does provide me a lot of fodder for thought. Nonetheless, from just what I have observed, I simply trust as the commentary pile on that people keep on point and not embark upon a tirade involving some other news of the day. All the same, thank you for this exceptional point and though I do not concur with it in totality, I respect the perspective.

  4. Hey very cool blog!! Man .. Beautiful .. Amazing .. I’ll bookmark your website and take the feeds also…I’m happy to find a lot of useful info here in the post, we need develop more techniques in this regard, thanks for sharing. . . . . .

  5. I will right away clutch your rss as I can’t in finding your email subscription hyperlink or e-newsletter service. Do you have any? Kindly let me understand in order that I may just subscribe. Thanks.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!-- Google tag (gtag.js) -->