लच्छीवाला टोल प्लाजा पर डंपर ने तीन कारों को मारी टक्कर, दो की मौत 

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवर को डोईवाला में लच्छीवाला टोल प्लाजा पर बड़ा हादसा हुआ है। खनन सामग्री से लदे एक ट्रक ने टोल पर खड़ी कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। पोल और बड़े वाहन के बीच एक गाड़ी दब गई। हादसे में दो लोगों की जान चली गई।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जया बलूनी ने बताया कि देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला टोल प्लाजा पर डंपर ने तीन कारों को टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस और एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक यातायात लोकजीत सिंह ने बताया कि “डंपर द्वारा कार में टक्कर मारने की घटना में दो लोगों की मृत्यु की सूचना है। बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल हो गए थे। घटना की जांच की जा रही है।”

पुलिस चौकी, जॉलीग्रांट ने एसडीआरएफ को सूचित किया कि टोल प्लाजा डोईवाला के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर सडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय से सडीआरएफ टीम आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर देहरादून की तरफ से तेज गति में आ रहे एक अनियंत्रित डम्फर (यूके 18 सीए 6636) ने 3 कारों को टक्कर मार दी गयी थी, जिसमें से एक कार टोल प्लाजा के पिलर व डम्फर के बीच बुरी तरह से फंसी हुई थी। एसडीआरएफ टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर सिविल पुलिस, फायर सर्विस व अन्य बचाव इकाइयों के साथ समन्वय स्थापित कर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी व क्रेन की सहायता से डम्फर को हटा कर कार को बीच से निकाला गया।

इस कार (यूके07 एफ 2506) में 02 व्यक्ति सवार थे जिनकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी। सडीआरएफ टीम ने दोनों मृतकों के शवों को कार से बाहर निकालकर बॉडी बैग के माध्यम से अग्रिम कार्यवाही के लिए सिविल पुलिस के सुपर्द किया। मृतकों में गाड़ी से प्राप्त पहचान पत्र के आधार पर मृतकों की पहचान रतनमणि उनियाल निवासी इंद्रप्रस्थ एनक्लेव लेन नंबर – 15, नियर 6 नंबर पुलिया, रायपुर देहरादून एवं पंकज कुमार पुत्र किशोरी लाल पंवार है।

!-- Google tag (gtag.js) -->