स्कूली बच्चों के नाम रहा लस्या कौथिग का दूसरा दिन

मेलों से होता है लोक संस्कृति का संवर्धन का संरक्षणः प्रदीप
जीतू बगड़वाल की नाट्य कथा ने दर्शकों को किया भावविभोर

जखोली। लस्या कौथिग महोत्सव का दूसरा दिन स्कूली बच्चों, महिला मंगल दल व अन्य कलाकारों के नाम रहा। कौथिग में प्रसिद्ध रंगकर्मी डॉ राकेश भट्ट द्वारा रचित जीतू बगड़वाल की नाट्य कथा, सूरदास व लोक गायिका आरती रावत ने भी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का समां बांधा।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने दूसरे दिन रिबन काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से जहां लोक संस्कृति का संवर्धन होता है, वहीं मेलों के आयोजन से आपसी मेल मिलाप, भाईचारा व पारस्परिक सौहार्द का वातावरण उत्पन्न होता है। उन्होंने अपने प्रमुख कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि तीन करोड़ छियालिस लाख रुपए की लागत ब्लॉक परिसर में सौन्दर्यीकरण व नवनिर्माण कार्य करवाया है। विशिष्ट अतिथि पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जुन गहरवार ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य विजेंद्र सिंह नेगी ने उपस्थित जनसमूह का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए सफल आयोजन के लिए संयोजक भूपेंद्र सिंह भंडारी व आयोजन समिति का धन्यवाद ज्ञापित किया है। इसके बाद प्रसिद्ध रंगकर्मी डॉ राकेश भट्ट द्वारा रचित जीतू बगड़वाल की नाट्य कथा साथी कलाकारों के साथ प्रस्तुत कर दर्शकों को देर शाम तक बांधे रखा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमुख प्रदीप थपलियाल, विशिष्ट अतिथि पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जुन गहरवार, कार्यक्रम अध्यक्ष सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य विजेंद्र सिंह नेगी, राशिसं के पूर्व मण्डलीय मंत्री शिव सिंह नेगी, प्रो महावीर सिंह नेगी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र सकलानी, जिलाध्यक्ष प्रधान संगठन देवेंद्र भंडारी, जेस्ट प्रमुख नागेंद्र पंवार, दीपक पंवार, शर्मा लाल, प्रधानाचार्य गोविंद सिंह नेगी, प्रभूदयाल भंडारी, प्रबंधक ललिता भट्ट, नागेन्द्र इंका बजीरा के प्रबंधक भगत सिंह पुंडीर, प्रधानाचार्य कपूर पंवार, बीरेंद्र सिंह राणा, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष मेहरबान रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष धूम सिंह राणा, गविवि छात्र संघ अध्यक्ष जसवंत सिंह राणा, दीनदयाल भण्डारी, पूर्व प्रधान विजेंद्र सिंह मेवाड़, राजेंद्र सजवाण, संजयपाल नेगी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रदीप पंवार, बद्री केदार मंदिर समिति के सदस्य रणजीत सिंह राणा, प्रधान डॉ संजय राणा, प्रधान ललूड़ी शीला भण्डारी, अनिता कोठरी, महावीर सिंह राणा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र सिंह भंडारी, गिरीश बड़ोनी व दिग्विजय सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से किया है।

!-- Google tag (gtag.js) -->