देहरादून से महिला उद्यमियों का प्रतिनिधित्व करने कमलप्रीत कौर पहुंची दिल्ली गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में

देहरादून। महिला उद्यमी एवं एडवाइजर उत्तराखंड नेशनल कमिशन फॉर माइनारटीज कमलप्रीत कौर को मिनिस्ट्री ऑफ़ स्किल डेवलपमेंट की तरफ से चुना गया था कि वे उत्तराखंड की महिला उद्यमियों का प्रतिनिधित्व गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान दिल्ली में करें। उन्हें दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए आमंत्रण मिला था और यह तीन दिन का ट्रिप था जिस पर 25 तारीख को पहले उन्हें दिल्ली भ्रमण लेकर गए और उसके बाद में रात को कौशल भवन में गए जहां पर डिनर था अगले दिन परेड के लिए गए थे। कमलप्रीत कौर ने बताया कि सुबह में उठकर वहां गए और बहुत अच्छा लगा सबसे अच्छा एक्सपीरियंस था जब हमारे ऊपर से जहाज गए और हमारे ऊपर फूलों की बरखा हुई जो हम टीवी पर देखे थे लाइव देखा एक ऐसा अनफॉरगेटेबल मोमेंट था। रात को हमारा जो हमारे कौशल मंत्री जयंत चौधरी जी के साथ एक इंटरेक्शन था और चाय पर चर्चा थी जिसमें कई बातों पर चर्चा हुई उन्होंने सभी के एक्सपीरियंस सभी के अनुभव जाने और अपनी राय भी राखी की किस तरीके से अपने बिजनेस को आगे बढ़ाया जा सकता है सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है और किस तरीके से हम अपने प्रदेश में अन्य महिलाओं को भी प्रेरित कर सकते हैं कि वह सरकारी योजनाओं से जोड़कर अपना एक मुकाम हासिल कर सके ।

!-- Google tag (gtag.js) -->