होली के दिन दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, अस्पताल में भी किया बवाल

ऋषिकेश। कोतवाली पुलिस के मुताबिक आईडीपीएल चौकी क्षेत्र अंतर्गत दो पक्षों के बीच होली के दिन किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों में मारपीट हुई तो एक पक्ष अपना मेडिकल कराने सरकारी अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में पहुंचा। जहां दूसरा पक्ष भी पीछे-पीछे अस्पताल आ गया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच फिर से मारपीट हो गई। बीच बचाव में आई महिला डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ के साथ भी बदसलूकी करते हुए हाथापाई की। सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस के साथ भी एक पक्ष की महिला उलझते हुए देखी गई। पुलिस पर हाथ उठाते हुए भी महिला को लोगों ने देखा। इस दौरान अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में जगह-जगह खून गिरा हुआ दिखाई दिया। काफी देर तक हुए हंगामा के बाद दोनों पक्ष वापस लौट गए। महिला डॉक्टर ने पुलिस को सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत पर अपनी जांच शुरू कर दी है। वहीं दोनों पक्षों को पुलिस ने कोतवाली बुलाया है। एसएसआई उत्तम रमोला ने बताया कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दोनों पक्षों में से किसी की भी पक्ष में पुलिस को लिखित शिकायत एक दूसरे के खिलाफ नहीं दी है। डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

3 thoughts on “होली के दिन दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, अस्पताल में भी किया बवाल

  1. My brother suggested I might like this blog. He was entirely right. This publish truly made my day. You cann’t consider simply how so much time I had spent for this info! Thank you!

  2. of course like your web site but you need to check the spelling on several of your posts. Many of them are rife with spelling issues and I find it very troublesome to tell the truth nevertheless I will surely come back again.

  3. It’s in reality a nice and useful piece of info. I am happy that you simply shared this useful information with us. Please keep us informed like this. Thanks for sharing.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!-- Google tag (gtag.js) -->