डॉ. विशाल सिंह के नेतृत्व में लैबवन पैथोलॉजी का उद्घाटन, विशेष वर्गों के लिए किफायती पैकेज लॉन्च

देहरादून। एमकेपी चौक स्थित यूनियन बैंक की ऊपर मंजिल पर लैबवन पैथोलॉजी का विधिवत शुभारंभ आज डॉ. विशाल सिंह और डॉ. सृष्टि वर्मा के नेतृत्व में किया गया। शुभ अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना के बाद लैब के संचालन की शुरुआत हुई। डॉ. विशाल सिंह, जो स्वयं एक चिकित्सक होने के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में विश्वास रखते हैं, ने बताया कि लैबवन की स्थापना का उद्देश्य केवल रिपोर्ट देना नहीं, बल्कि पैथोलॉजी में भरोसे, सटीकता और पारदर्शिता को पुनः स्थापित करना है। लैबवन को डॉक्टर-सुपरवाइज़्ड और टेक्नोलॉजी-ड्रिवन रखा गया है। डॉ. सिंह ने स्पष्ट किया कि “हर रिपोर्ट केवल मशीन से नहीं, अनुभव और ज़िम्मेदारी से निकलेगी।” उन्होंने कहा कि हम पैथोलॉजी को केवल एक तकनीकी प्रक्रिया नहीं, एक सेवा और समाज के प्रति उत्तरदायित्व के रूप में देखते हैं।

डॉ. विशाल सिंह ने यह भी बताया कि लैबवन का फोकस दोहरा है —एक ओर डॉक्टर्स और क्लीनिक्स के साथ एथिकल b2b पार्टनरशिप और दूसरी ओर आम जनता के जेब पर भारी न पड़े और एक्सेसिबल हो और फास्ट डायग्नोस्टिक। उन्होंने कहा, हम किसी प्राइस वार में नहीं हैं, वैल्यू वार हैं – जहाँ मरीज की रिस्पेक्ट क्लेरिटी और एक्यूरेसी ऊपर हैं। इस अवसर पर डॉ. सिंह ने एक महत्वपूर्ण सामाजिक पहल की भी घोषणा की —”हर 500 टेस्ट पर लैबवन 1 पेड़ लगाएगा। हम सिर्फ हेल्थ केयर नही ग्रीन केयर भी दे रहे हैं। सेहत और पर्यावरण – दोनों की ज़िम्मेदारी हमारे कंधों पर है। डॉक्टर सृष्टि ने यह भी जानकारी दी लैबवन की अहम विशेषता यह होगी कि लैब में हर समय एक डॉक्टर और पैथोलॉजिस्ट की उपस्थिति सुनिश्चित रहेगी, जिससे मरीज को तत्काल काउंसल्टेशन मिल सकेगा। कार्यक्रम के दौरान पंडित संतोष खंडूरी जी द्वारा पूजा संपन्न कराई गई। इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक यज्ञदत्त चाचरा, स्टाफ एवं परिजनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

!-- Google tag (gtag.js) -->