ब्रांडेड कम्पनियों की नकली दवाईयां बनाने वाले फैक्ट्री मालिक को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार 

 नकली दवाईयां बनाकर बेचने वाले गिरोह के अब तक   04 सदस्यों गिरफ्तार
देहरादूनl विभिन्न ब्रांडेड दवाई कंपनियों की जीवन रक्षक दवाइयों की हूबहू नकल कर नकली दवाइयों के विक्रय की शिकायत मिलने पर नकली दवाईयों को बनाने वाले गैंग के विरूद्ध  एसटीएफ द्वारा कार्रवाई करते हुए गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ  द्वारा एसटीएफ को नकली दवाई बनाने वाले हीरो पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे जिसके बाद हरकत में आई एसटीएफ टीम ने  एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर  के आदेश पर नकली दवाई बनाने वालों की कुंडली तैयार कर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए नकली दवाई बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मार कार्रवाई की और वहां से ब्रांडेड कंपनियों के रैपर के नकली आउटर बॉक्स, लेबल एंव क्यूआर कोड भारी मात्रा के साथ एक व्यक्ति संतोष कुमार को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था।  जिस सम्बन्ध में एसटीएफ टीम द्वारा थाना सेलाकुई पर धारा 59/25 पंजीकृत कराया गया। प्रकरण की गम्भीरता देखते हुए उच्चााधिकारियों द्वारा इस अभियोग की विवेचना भी एसटीएफ को स्थान्तरित की गयी।
इस अभियोग में एसटीएफ द्वारा पूर्व में 03 अभियुक्त संतोष कुमार, नवीन बसंल व आदित्य काला को गिरफ्तार किया जा चुका है।
एसटीएफ टीम के लिए नकली दवाई बनाने वाली फैक्ट्री मालिक की तलाश कर उसके विरूद्व कार्यवाही करना एक चुनौती बन गया वह घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। अभियोग में पूर्व में गिरफ्तार आरोपी नवीन बसंल द्वारा पूछताछ में बताया कि वह नकली दवाइयां बनाकर और दवाईयों को ट्रांस्पोर्ट के माध्यम से हरियाणा,भिवाडी, राजस्थान आदि स्थानों में भिजवाता था।

!-- Google tag (gtag.js) -->