मसूरी में झारखंड की 26 साल की युवती की मौत

दो दोस्तों के साथ घूमने आई थी मसूरी, अज्ञात बुजुर्ग का शव भी मिला

मसूरी । झारखंड से मसूरी घूमने आई एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रांची से तीन युवतियां मसूरी घूमने आई थी। जो मसूरी के एक होटल में रुकी हुई थी। सुबह के समय एक युवती की तबीयत खराब हुई। जिसे आनन-फानन में मसूरी उप जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, अंबेडकर चौक पर एक बुजुर्ग का शव मिला है।

मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि झारखंड के रांची की निकिता चौधरी पुत्री प्रताप कुमार (उम्र 26 वर्ष) अपने दो दोस्तों के साथ मसूरी घूमने आई थी। सुबह उसकी तबीयत खराब होने के बाद उसे अस्पताल ले जाएगा। जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि युवती के मामले में बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है।

कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि मृतका की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी होने के बाद डेड बॉडी को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। प्रथम दृष्टया युवती की मौत हार्ट अटैक से होना प्रतीत हो रहा है।

!-- Google tag (gtag.js) -->