हिम क्रीड़ा स्थली औली में वर्ल्ड स्नो डे को सादगी से मनाया गया

चमोली : उत्तराखंड की एक मात्र शीतकालीन खेलों की केंद्र बिंदु और विंटर डेस्टिनेशन औली में वर्ल्ड स्नो डे बड़े ही सादगी के साथ मनाया गया। औली की दक्षिण मुखी इंटरनेशनल FIS स्कीइंग ढलानों पर रविवार को स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन उत्तराखंड/चमोली, आईस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ चमोली,द्वारा स्थानीय पर्यटन कारोबारियों और औली के बर्फीले स्लोप पर खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स गुलमर्ग की तैयारी कर रहे स्थानीय स्कियर्स बच्चों के साथ संयुक्त रूप से वर्ल्ड स्नो डे सादगी के साथ मनाया।
इस दौरान बड़ी संख्या में हिम क्रीडा स्थली औली पहुंचे आसपास के स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों और उनके बच्चो में भी “विश्व हिम दिवस” को लेकर गजब का उत्साह नजर आया। सभी ने मिलकर बर्फ में स्नो मेन बनाने के साथ बर्फ के गोले बनाकर एक दूसरे पर मारने के साथ साथ स्नो स्कीइंग, टायर ट्यूब राइडिंग, स्नो बोर्डिंग, फन स्कीइंग का जमकर लुत्फ उठाया। करीब एक घंटे तक लोगों ने बर्फ में जमकर मजा लिया। और पहाड़ी नाटी में झूमकर वर्ल्ड स्नो डे एन्जॉय किया, इसके बाद स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के पदाधिकारियों और आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ चमोली से जुड़े युवाओं ने मिलकर सामाजिक सहभागिता निभाते हुये हिम क्रीडा स्थली औली में जगह-जगह फैले प्लाटिक कूड़े का निस्तारण भी किया ।
वहीं एसोसिएशन के रविंद्र कंडारी, विवेक पंवार, संतोष कुंवर, दिनेश चंद्र भट्ट, ने औली पहुंचे पर्यटकों को स्नो स्कीइंग के बारे में बेसिक जानकारी भी दी। और बर्फ और बर्फानी खेलों के प्रति भी सभी को जागरूक किया। स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के इवेंट कोर्डिनेटर संजय कुंवर ने बताया कि प्रति वर्ष जनवरी माह के तीसरे सप्ताह में वर्ल्ड स्नो डे पर विश्व के 45 देशों में बर्फीले खेलों के प्रति खासकर बच्चों को प्रेरित करने के लिए यह सालाना स्नो फेस्टिबल का आयोजन किया जाता है। इस दिन का मुख्य उद्देश्य विंटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के साथ लोगो को बर्फ और सर्दियों के मौसम का आनंद लेने के लिए प्रेरित करना है, जिसे इंटर नेशनल स्की फेडरेशन के दिशा निर्देशन में प्रति वर्ष जनवरी माह के तीसरे रविवार के दिन FIS संस्था से जुड़े सभी सदस्य देशों में मनाया जाता जहां बर्फबारी होने के साथ ही विंटर स्पोर्ट्स स्नो स्कीइंग, स्नो बोर्डिंग के अलावा अन्य बर्फानी खेल भी होती है,
इस अवसर पर जीएमवीएन के प्रबंधक प्रदीप मंद्रवाल,राजेंद्र प्रसाद डिमरी, सुहानी ठाकुर आदि मौजूद थे।

!-- Google tag (gtag.js) -->