अज्ञात वाहन ने पिता-बेटी को मारी टक्कर

टिहरी । उत्तराखंड के टिहरी में एक बार फिर से तेज रफ्तार वाहन का कहर देखने को मिला। जहां बौराड़ी में एक अज्ञात वाहन ने पिता और बेटी को टक्कर मार दी। जिसमें बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में दोनों को बौराड़ी अस्पताल पहुंचाया। जहां बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। उधर, घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया है।
जानकारी के मुताबिक, आज यानी 10 नवंबर की शाम तो टिहरी के बौराड़ी में एक वाहन ने एक पिता और उसकी 3 साल की बेटी को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें पिता और बेटी घायल हो गए। घटनास्थल के आसपास के लोगों ने घायल बच्ची और पिता को औतार सिंह तोपवाल राजकीय चिकित्सालय बौराड़ी में पहुंचाया। जहां पर बच्ची की नाजुक स्थिति को देख डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।
बौराड़ी अस्पताल के डॉक्टर विवेक भट्ट ने बताया कि कुकु नाम के बच्चे को घायल स्थिति में अस्पताल में लाया गया था। उसके सिर पर चोट लगी है। जिसे प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया है। वहीं, बताया जा रहा है कि पिता और बेटी को टक्कर मारने वाला वाहन सूमो था, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। उधर, पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। जिसके आधार पर आरोपी वाहन चालक को खोजा जा रहा है। टिहरी के बौराड़ी में ही बीती 25 जून शाम को कार एक ही परिवार के तीन लोगों समेत 5 को रौंदा था। जिसमें रानी नेगी (उम्र 36 वर्ष), अग्रिमा (उम्र 10 वर्ष) और अन्विता (उम्र 7 वर्ष) की जान चली गई थी। इस हादसे के आरोपी खंड विकास अधिकारी डीपी चमोली को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। आरोपी नशे में कार चला रहा था। जो हादसे का कारण भी बना था।

!-- Google tag (gtag.js) -->