चमोली के गैरसैंण विकासखंड के चोरासैंण में 40 वर्षों बाद पांडव नृत्य का हो रहा है आयोजन

चमोली: इन दिनों पहाड़ का माहौल भक्ति मय बना हुआ है कहीं मां भगवती का अनुष्ठान चल रहा है तो कहीं गैंडा और पांडव नृत्य हो रहे हैं इन दिनों चांदपुर पट्टी के कई गांव में देव पूजाएं संपादित हो रही हैं। भटग्वाली चौरासैण गांव में भी गैंडा नृत्य आयोजित हो रहा है। गैरसैंण विकासखंड के चोरासैंण में 40 वर्षों बाद गैंडा नृत्य का आयोजन हो रहा है। आयोजन को लेकर जहां क्षेत्र में भारी उत्साह है, वही पांडव नृत्य में तीन पीढ़ियां प्रतिभाग कर रही हैं।
गैंडा नृत्य के शुभारंभ अवसर पर पहुंचे कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने कहा की पौराणिक समय में देव पूजा से ही पहाड़ की कंदराओं में बसे लोगों की रक्षा हुआ करती थी हालांकि अब विकास की बयार बहाने से जहां आधुनिक सुविधाएं बढ़ी हैं, वही परंपरागत रीति रिवाज में भी समय के अनुसार सकारात्मक बदलाव नजर आ रहा है। कार्यक्रम में नगर पंचायत नंदप्रयाग की निवर्तमान अध्यक्ष हिमानी वैष्णव व कर्णप्रयाग ब्लॉक की निवर्तमान ब्लाक प्रमुख चंद्रेश्वरी रावत व बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व सदस्य अरुण मैठाणी बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे।
गैंडा आयोजन के लेकर गांव और क्षेत्र के लोग भारी उत्साह के साथ देश और विदेश से अपने गांव पहुंचे हैं। चौरसैण पहुंचकर अतिथियों ने वहां की सुंदरता और वहां की प्राकृतिक सौंदर्यता को देखकर कहा कि यह क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से बहुत उपयोगी है।
इस दौरान कार्यक्रम में एडवोकेट देवेंद्र नेगी प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री मुकेश नेगी समिति के अध्यक्ष कल्याण सिंह निवर्तमान प्रधान संतोष सिंह समेत कई प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

!-- Google tag (gtag.js) -->