घंटो/किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर दून विश्वविद्यालय के छात्रो को कब मिलेगी बस की सौगात।

दून विश्वविद्यालय के छात्र लंबे समय से सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि दून विश्वविद्यालय तक बस सेवा का संचालन किया जाए ताकि छात्रों को किलोमीटर पैदल न चलना पडे।

दून यूनिवर्सिटी रोड पर नही ई रिक्शा और नही विक्रम नियमित रूप से चलते हैं। जिस कारण गर्मी एवं बरसात की परवाह किये बगैर सैकड़ो की संख्या में पैदल चलकर छात्र यूनिवर्सिटी तक पहुंचते हैं।

दून विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए जहां बस की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है वहीं दूसरी अौर विश्वविद्यालय के पास सचिवालय कॉलोनी के कर्मचारियों के लिए सुव्यवस्थित यातायात हेतु स्पेशल e बस की व्यवस्था की गई है।

विश्वविद्यालय की यह पुकार लंबे समय से अनसुनी रही परंतु कुछ वर्षों पूर्व mdda जाने वाली बस दून विश्वविद्यालय से राउंड लेकर वापस जाती थी परंतु यह बस संचालन का कार्य कुछ दिनों ही चला।

शासन प्रशासन भली भांति विश्वविद्यालय के छात्रों की समस्याओं से अवगत है इसके बावजूद छात्रों के लिए बस की व्यवस्था नहीं की गई है।

वहीं दूसरी ओरन रोडवेज विभाग से बात की गई
तो रोडवेज विभाग के महाप्रबंधक दीपक जैन ने कहा कि यह कार्य क्षेत्र उनका नहीं है यहा स्मार्ट सिटी के अंतर्गत यहां बस सेवा का संचालन संभव है।

आरटीओ देहरादून से इस विषय में बात की गई तो उन्होंने कहा कि जल्द इस विषय में कोई समाधान खोजा जाएगा जिससे विद्यार्थियों को सहूलियत मिल सके।

4 thoughts on “घंटो/किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर दून विश्वविद्यालय के छात्रो को कब मिलेगी बस की सौगात।

  1. Hey! Quick question that’s completely off topic. Do you know how to make your site mobile friendly? My website looks weird when viewing from my iphone 4. I’m trying to find a template or plugin that might be able to fix this problem. If you have any suggestions, please share. Appreciate it!

  2. Excellent post. I was checking constantly this blog and I’m impressed! Very helpful info specifically the last part 🙂 I care for such info a lot. I was looking for this particular information for a long time. Thank you and best of luck.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!-- Google tag (gtag.js) -->