चमोली : ज्योर्तिमठ विकासखंड के उर्गम घाटी के वन पंचायत भेंटा भरकी के जंगल में किसी असामाजिक तत्वों के द्वारा कल रात 10 बजे के लगभग जंगल में आग लगा दी थी आज पिलखी ग्रामीणों के द्वारा ग्राम संगठन के अध्यक्ष भोला सिंह नेगी व आशा देवी महिला मंगल दल अध्यक्ष पिलखी समाजसेवी जनदेश संस्था के सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी के नेतृत्व में जंगल में आग बुझाने का काम शुरू किया गया। जिससे लगभग 10 हेक्टेयर से भी अधिक जंगल को आग से बचाया गया। अधिक चटनी हिस्सा होने के कारण ग्रामीणों के द्वारा फायर लाइन काटी गई जिससे जंगल को बचाया गया। हर वर्ष ग्रामीणों के द्वारा आग लगने पर जंगल को बचाने का काम किया जाता है।
इस जंगल में मिश्रित प्रजाति के सैकड़ो की संख्या में पेड़ है। आग बुझाने वालों में भागीरथी देवी पूर्व महिला मंगल अध्यक्ष पिलखी, कुमारी ममता नेगी, प्रीति देवी पूर्व ग्राम संगठन अध्यक्ष भूतपूर्व सैनिक नंदा सिंह नेगी,, कुंवर सिंह नेगी, बलबीर सिंह नेगी, सुशीला देवी, देवेश्वरी देवी , आंगनवाड़ी शिक्षिका भेंटा दीपा देवी, नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के पुष्कर सिंह रावत, चंद्र मोहन सुंदरियाल, अनुभाग अधिकारी देवचंद, वाटर वाचर अशीष पंवार, आदि लोग मौजूद रहे।
