नैनीताल प्रवास पर मुख्यमंत्री धामी खिलाड़ियों से रूबरू हो, पहुंचे बीडी पाण्डेय अस्पताल*

संजय बलोदी प्रखर
मीडिया समन्वयक उत्तराखंड प्रदेश

देहरादून /नैनीताल,19 जून, नैनीताल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मॉर्निंग वॉक के दौरान आम लोगों से मुलाकात की। अपने चित-परिचित अंदाज में उन्होंने चाय की दुकान पर रुककर स्वयं चाय बनाने में सहयोग किया। इसी बीच मैदान में खेल रहे खिलाड़ियों के पास जाकर उन्होंने उनकी समस्याएं पूछीं और उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने बीपी पाण्डेय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, मरीजों से मुलाकात की। उनकी कुशलक्षेम पूछी और अस्पताल प्रबंधन को स्वास्थ्य सेवाओं में निरन्तर सुधार के निर्देश दिए।

मार्निंग वॉक के दौरान आम लोगों से मिलना, उनकी समस्याओं को पूछना और सरकार के कामकाज का फीडबैक लेना मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दिनचर्या का हिस्सा रहा है। वह देहरादून में हों या फिर अन्य स्थलों पर, सदैव सुबह की सैर करते हैं और आम लोगों से मुखातिब होते हैं।

इसी क्रम में मंगलवार की सुबह धामी नैनीताल में मार्निंग वॉक पर निकले। चाय की दुकान पर खड़े लोगों से उन्होंने बातचीत की। उनसे पूछा कि उत्तराखण्ड में सुशासन और पारदर्शी प्रशासन की दिशा में और क्या कदम उठाए जा सकते हैं। बातचीत के दौरान ही धामी ने चाय के लिए खुद अदरक कूटा। मुख्यमंत्री की सादगी और सहजता स्थानीय लोगों में कौतुहल का विषय बन गया ।

तत्पश्चात मुख्यमंत्री की दृष्टि समीप ही स्थित खेल के मैदान में पड़ी, जहां कुछ युवा खेल रहे थे। धामी खिलाड़ियों के बीच पहुंचे, उन्होंने खेल और सुविधाओं से सम्बंधित दिक्कतें खिलाड़ियों से पूछीं। मौके पर ही अधिकारियों से बात की और खिलाड़ियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने को कहा। बाद में मुख्यमंत्री बी.डी. पाण्डेय अस्पताल पहुचें। उन्होंने वार्ड में जाकर मरीजों से मुलाकात कर अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए कि मरीजों के उपचार में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

2 thoughts on “नैनीताल प्रवास पर मुख्यमंत्री धामी खिलाड़ियों से रूबरू हो, पहुंचे बीडी पाण्डेय अस्पताल*

  1. Hi there! I just wanted to ask if you ever have any trouble with hackers? My last blog (wordpress) was hacked and I ended up losing many months of hard work due to no data backup. Do you have any methods to stop hackers?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!-- Google tag (gtag.js) -->