ऋषिकेश के नीम बीच पर डूबने से छात्र की मौत

ऋषिकेश । मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में तपोवन के नीम बीच पर दोस्तों के साथ घूमने आया एक छात्र नहाने के दौरान गंगा में डूब गया। जिसे देख दोस्तों के होश फाख्ता हो गए। आनन-फानन में दोस्तों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर बेहोशी की हालत में छात्र को गंगा से बाहर निकाला, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया।

मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक, आदित्य कुमार निवासी मधुबनी बिहार हाल निवासी देहरादून यूआईटी कॉलेज कैंपस अपने 3 दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था। जहां वो तपोवन के नीम बीच पर नहाने के लिए गंगा किनारे पहुंचा। इसी बीच आदित्य का पैर फिसला और वो गंगा में डूब गया। आदित्य को डूबता देख दोस्तों के होश उड़ गए। घबराए हालत में उन्होंने आदित्य के डूबने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। उधर, सूचना मिलते ही तपोवन चौकी प्रभारी प्रदीप रावत और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। जहां जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया। कुछ ही देर में डीप डाइवर मातवर सिंह ने आदित्य को गंगा की गहराई में डुबकी लगाकर बाहर निकाल लिया। जिसे बेहोशी की हालत में सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने आदित्य को मृत घोषित कर दिया। आदित्य के गंगा में डूबने से मौत होने की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। आदित्य देहरादून के यूआईटी कॉलेज का छात्र था। इसलिए कॉलेज प्रबंधन को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।- प्रदीप रावत, तपोवन चौकी प्रभारी

!-- Google tag (gtag.js) -->