विश्व शौचालय दिवस का शुभारम्भ

देहरादून। विश्व शौचालय दिवस 19 नवम्बर 2024 विश्व शौचालय दिवस से 10 दिसम्बर 2024 विश्व मानवाधिकार दिवस तक जनपद स्तर पर की जाने वाली गतिविधियों के लिए मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह की अध्यक्षता मंगलवार को ऋषिपर्णा सभागार, कलेक्ट्रेट भवन, देहरादून में विश्व शौचालय दिवस का शुभारम्भ किया गया। सर्वप्रथम परियोजना प्रबन्धक स्वजल द्वारा विश्व शौचालय दिवस में उपस्थित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं शौचालय निर्माण की स्वीकृति के लिए पात्र लाभार्थियों का स्वागत किया गया एवं विश्व शौचालय दिवस की निम्नानुसार जानकारी दी गयी। परियोजना प्रबन्धक स्वजल ने बताया कि यह अभियान 19 नवम्बर 2024 से 10 दिसम्बर 2024 तक चलाया जाना है। जिसमें मुख्य भूमिका जिला पंचायत राज विभाग/शिक्षा विभाग / स्वास्थ्य विभाग / जिला पंचायत/पेयजल विभाग / बाल विकास विभाग / स्वजल विभाग और समस्त खण्ड विकास अधिकारियों की रहेगी। इस अभियान के तहत् निम्नलिखित गतिविधियां संचालित की जानी है।
1- व्यक्तिगत लाभार्थियों को शौचालय निर्माण हेतु स्वीकृति पत्र निर्गत किये जाने है।
2- रोगों के बचाव और जल-जनित रोगों के संचरण को कम करने के लिये जल परीक्षण किया जाना है।

!-- Google tag (gtag.js) -->