देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में बुधवार को जनपद के विकास नगर क्षेत्र अंतर्गत कालसी ब्लाक – सभागार में जनसुनवाई शिविर का आयोजित किया जा रहा हैं ।
आयोजित जनसुनवाई शिविर में जिलाधिकारी बंसल, फरियादियों की समस्या को सुनेंगे तथा निवारण करेंगे। जिसके लिए उन्होंने क्षेत्रवासियों से आयोजित जनसुनवाई शिविर में पहुंच कर अपनी समस्या का निस्तारण करने के लिए अपील की। साथ ही जिलाधिकारी ने सभी रेखीय विभाग के संबंधित अधिकारी को अपने विभाग से संबंधित संचालित योजना से संबंधित तैयारी तथा पूरी जानकारी के साथ जनसुनवाई शिविर में प्रतिभाग करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय जनमानस से अपनी शिकायत एवं समस्या का निस्तारण हेतु आयोजित जनसुनवाई शिविर में प्रतिभाग कर लाभ उठाने की अपील की।