गौचर / चमोली। पीएम श्री राजकीय इंटर कालेज गौचर में पांच दिवसीय राज्यपाल पुरस्कार जांच एवं प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ। प्रशिक्षण शिविर में जनपद चमोली के 23 हाईस्कूल व इंटर कालेजों के 40 स्काउट एवं गाइड ने प्रतिभाग किया।
जिला स्काउट कमिश्नर चमोली डॉ. कुशल सिंह भंडारी ने कहा कि 30 नवंबर से शुरु हुऐ स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण शिविर के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सोपान की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद स्काउट एवं गाइड छात्र / छात्राऐं राज्यपाल पुरस्कार जांच शिविर में प्रतिभाग करते हैं। शिविर का उद्घाटन अर्जुन पुरस्कार विजेता सुरेन्द्र सिंह कनवासी ने किया था। इस शिविर के सफल स्काउट और गाइड को प्रदेश के राज्यपाल द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किऐ जायेंगे। और उत्कृष्ट स्काउट एवं गाइड इसके बाद राष्ट्रपति पदक के लिए आवेदन करेंगे।
प्रदेश स्काउट एवं गाइड संगठन द्वारा सोमनाथ पोस्ती, धनंजय भंडारी, महेश चंद्र डिमरी एवं राजरानी शर्मा को परीक्षक नियुक्त किया गया था। शिविर में जिला सचिव राजेन्द्र सिंह भंडारी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त महेंद्र बिष्ट, श्रीमती पुष्पा कनवासी, जिला आयुक्त गाइड सुनीता कोरी, शेख शौकत, हरीश पंवार, अरूणा किमोठी, दीपक पुंडीर, ओम प्रकाश सेमवाल सहित 23 स्काउट मास्टर तथा गाइड कैप्टन ने प्रतिभाग किया।