अपर जिलाधिकारी ने भू-कानून के उल्लंघन के मामलों में उप जिलाधिकारियों को तत्परता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए

उत्तरकाशी। अपर जिलाधिकारी देवनानंद शर्मा ने राजस्व एवं जिला कार्यालय से संबद्ध विभिन्न विभागों को लंबित वादों का त्वरित निस्तारण करने के साथ ही राजस्व वृद्धि के लिए कारगर प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिलाधिकारी के निर्देशानुसार ठंड बढने के कारण प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाए जाने तथा जरूरतमंद लोगों को रैन-बसेरों में आश्रय प्रदान करने की कार्रवाई को प्राथमिकता से संपन्न करने की भी हिदायत दी।
जिला मुख्यालय पर राजस्व एवं जिला कार्यालय से संबद्ध विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की स्टाफ बैठक लेते हुए अपर जिलाधिकारी देवानंद शर्मा ने राजस्व वादों, विभिन्न प्रकार देयों की वसूली, लंबित प्रकरणों के निस्तारण सहित अन्य विभागीय कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। अपर जिलाधिकारी ने भू-कानून के उल्लंघन के मामलों में उप जिलाधिकारियों को तत्परता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के द्वारा वृद्ध माता-पिता व सास-ससुर की देख-भाल न करने के मामलों में भी वाद दर्ज कर जरूरतमंद बुजुर्गों की सहायता करने के विशेष निर्देश दिए गए हैं, जिनका पूरा अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी तहसीलों व उपतहसीलों को स्वान व बीएसएनएल के नेटवर्क से जोड़े जाने की व्यवस्था की गई है, ताकि खसरा-खतौनी की नकल एवं विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्रों के ऑनलाईन जारी करने का काम प्रभावित न हो।
बैठक में राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में आबकारी के निर्धारित लक्ष्य रू. 55 करोड़ के सापेक्ष अभी तक 47.86 करोड़ रू. का राजस्व प्राप्त हो चुका है। इसी प्रकार खनन के वार्षिक लक्ष्य रू. 28 करोड़ के सापेक्ष गत नवंबर माह तक रू. 8.64 करोड़ का राजस्व जमा कराया जा चुका है। अपर जिलाधिकारी ने अवशेष लक्ष्यों की पूर्ति के लिए कारगर प्रयास करने के निर्देश देते हुए कहा कि राज्य के विकास के लिए संसाधनों की व्यवस्था हेतु सभी विभागों को आयवृद्धि पर विशेष ध्यान देना जरूरी है।
शीतकाल को लेकर विभिन्न विभागों के स्तर पर की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा के दौरान बताया गया कि हिमाच्छादित होने वाले क्षेत्रों के लिए अगले तीन माह का खाद्यान्न संबंधित क्षेत्रों के गोदामों तक भेजा जा चुका है। अपर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में शीतकाल से लिए सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने के साथ ही प्रमुख स्थानों पर नियमित रूप से अलाव जलाने की व्यवस्था पर भी निगरानी रखने के निर्देश दिए।
बैठक में उप जिलाधिकारी भटवाड़ी मुकेश चंद रमोला, उप जिलाधिकारी बड़कोट बृजेश कुमार तिवारी, उप जिलाधिकारी पुरोला नवाजिश खलीक, वरिष्ठ कोषाधिकारी शिवेन्द्र कुमार, जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार, जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार सहित सभी तहसीलदारों ने भी प्रतिभाग किया।

!-- Google tag (gtag.js) -->