DEHRADUN जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन बरामद

विदेशी नागरिक के खिलाफ केस दर्ज

डोईवाला। देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान अमेरिकी नागरिक के पास से सेटेलाइट फोन मिला है। प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन की बरामदगी के बाद अमेरिकी नागरिक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन के बारे में विदेशी नागरिक से पूछताथ की जा रही है। कोतवाली डोईवाला के अंतर्गत जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों के चेकिंग के दौरान एक अमेरिकी नागरिक Joshua Ivan रिचर्डसन, जो ई टूरिस्ट वीजा पर भारत आया है, जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान उक्त विदेशी नागरिक के पास से इरीडियम सेटेलाइट फोन बरामद हुआ।

सीआईएसफ ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद अमेरिकी नागरिक को पुलिस चौकी जौलीग्रांट सुपुर्द किया। इस मामले में एसआई मधु यादव, सीआईएसएफ जौलीग्रांट ने तहरीर दी है। जिसके आधार पर अमेरिकी नागरिक के विरुद्ध भारतीय तार अधिनियम 1885 की धारा 4/20 तथा भारतीय बेतार तार यांत्रिकी अधिनियम 1933 की धारा 3/6 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

डोईवाला कोतवाल प्रभारी विनोद गुसाईं ने बताया अमेरिकी नागरिक से पुलिस तथा अन्य संबंधित एजेंसियों द्वारा पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बात किसी तरह के तथ्य निकलकर सामने आ पाएंगे। बता दें आज ही देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसके बाद से सुरक्षा बल एक्टिव मोड में हैं। हर आने जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

!-- Google tag (gtag.js) -->