ओला इलेक्ट्रिक ने ईवी क्रांति को नई ऊंचाई पर पहुंचाया

पूरे देश में 4,000 स्टोर्स तक का रिकॉर्ड बनाया
नई दिल्ली। ओला इलेक्ट्रिक जो भारत की सबसे बड़ी ईवी कंपनी के नाम से जानी जाती है उसने आज अपने नेटवर्क को 4,000 स्टोर्स तक बढ़ाने की घोषणा करी जो मौजूदा नेटवर्क से चार गुना ज्यादा है। यह दुनिया में ईवी नेटवर्क के सबसे बड़े विस्तारों में से एक माना जा रहा है, इस विस्तार से यकीनन देश में ईवी तक लोगों की पहुंच आसान हो जाएगी और ईवी के क्षेत्र में बहुत बड़ा विकास होने की संभावनाएं भी काफी हद तक बढ़ जाएंगी साथ ही ईवी के प्रति भरोसा और उसे अपनाने को मजबूती भी मिलेगी। कंपनी ने बड़े पैमाने पर ईवी अपनाने की अपनी प्रतिबद्धता के चलते 3,200 से भी ज्यादा नए स्टोर्स को लॉन्च किया है, जो सर्विस सुविधाओं के साथ जुड़े हुए हैं। ऐसा कर कंपनी ने टियर-1 और टियर-2 शहरों के अलावा छोटे छोटे कस्बों और तहसीलों तक अपनी पहुंच को बड़ी गहराई से बढ़ाया है। इस विस्तार के साथ ओला इलेक्ट्रिक ने अपने सेविंग वाला स्कूटर अभियान के तहत किए गए वादे को पूरा कर दिया है।
भविष अग्रवाल ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया कि हमने जो वादा किया था, उसे आज पूरा कर दिखाया है। भारत के ईवी के सफर में आज का दिन बहुत बड़ा है, क्योंकि हमने अपने नेटवर्क का विस्तार हर शहर, हर कस्बे और हर तालुका तक कर दिया है। हमारे नए स्टोर्स, जो सर्विस सेंटर्स के साथ जुड़े हैं, उन्होंने ईवी खरीदने और उसे इस्तेमाल करने के अनुभव को पूरी तरह से बदल दिया है। सेविंग वाला स्कूटर अभियान के साथ हमने नए मानक स्थापित किए हैं। जैसे-जैसे हम उन्नत हो रहे हैं, हम इन्नोवेशन की सीमाओं को नया आयाम देने और देश को एंडआइसऐज की ओर तेजी से ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
एस1 पोर्टफोलियो पर 25,000 तक का शानदार ऑफर्स : ओला इलेक्ट्रिक ने अपने नेटवर्क के बड़े विस्तार के सुनहरे मौके पर एस1 पोर्टफोलियो पर 25,000 रूपये तक के फायदे देने वाले आकर्षक ऑफर्स पेश किए हैं, जो कि सिर्फ 25 दिसंबर 2024 के ख़ास दिन के लिए ही उपलब्ध हैं। साथ ही ग्राहक अपने नजदीकी नए ओला स्टोर पर जाकर एस1 एक्स पोर्टफोलियो पर लगभग 7,000 रूपये तक की फ्लैट छूट का लाभ पा सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक 18,000 रूपये तक के अतिरिक्त लाभ भी ले सकते हैं, जिसमें कुछ क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर 5,000 रूपये और 6,000 रूपये के मूवओएस लाभ शामिल हैं।
लिमिटेड-एडिशन ओला एस1 प्रो सोनारू ओला एस1 प्रो सोना को नेटवर्क के बड़े विस्तार के सुनहरे मौके पर लॉन्च किया गया है। यह असली 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड एलिमेंट्स के साथ पेश किया गया है। यह ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है और लोग रु ओला सोना कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेकर इस प्रीमियम लिमिटेड-एडिशन स्कूटर को घर ले जाने का बेहतरीन मौका पा रहे हैं।
ओला इलेक्ट्रिक के इनोवेशन की अपार क्षमता को देखते हुए, ओला सोना ने लक्ज़री और फंक्शनैलिटी का बेहतरीन संगम पेश किया है। इसमें सोना मूड नामक इमर्सिव फीचर दिया गया है, जो एक प्रीमियम राइडिंग अनुभव देता है। ओला ऐप में गोल्ड-थीम वाला इंटरफेस और कस्टमाइज़्ड मूव ओ एस डैशबोर्ड है, जो यूजर्स को राइड मोड्स और सेटिंग्स को पर्सनलाइज करने की सुविधा देता है, जिससे उनका सफर और भी खास बनता है।

!-- Google tag (gtag.js) -->