विधायक प्रदीप बत्रा ने सीएम धामी के परिवार के साथ खेली होली

रुड़की। नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ होली खेली। इसके साथ ही वह सीएम धामी तथा इनकी पत्नी गीता धामी और क्षेत्रवासियों को होली की शुभकामनाएं दी।


विधायक बत्रा गुरुवार को देहरादून के सीएम आवास पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत अन्य के साथ गुलाल लगाते हुए होली खेली। वापस रुड़की पहुंचने के बाद विधायक के समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं ने उनके साथ भी होली खेली। एक दूसरे को गुलाल लगाया। गुजिया खिलाते हुए सभी को होली की शुभकामनाएं दी। इसके बाद विधायक रामनगर समेत अन्य क्षेत्रों में होली के कार्यक्रम में पहुंचे। विधायक प्रदीप बत्रा ने जनता से अपील की है कि वे होली का त्योहार प्रेम और शांति के साथ मनाएं। यह पर्व भाईचारे का प्रतीक है और इसे संयम के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों, भड़काऊ बयानों और असामाजिक तत्वों के बहकावें में न आए। कहा कि होली के त्योहार पर मुस्लिम समाज भी हमेशा की तरह इस बार भी पूरा सहयोग कर रहा है। यहां तक कि मुस्लिम समाज ने अपने जुमे की नमाज भी दो बजे बाद करने का निर्णय लिया है। जो कि सराहनीय कदम है।

!-- Google tag (gtag.js) -->