देहरादून। नीलम पब्लिकेशन के प्रकाशक व साहित्यनामा पत्रिका के संपादक दिनेश वर्मा को मुंबई द्वारा एक कार्यक्रम श्रीराम मंदिर जोगेश्वरी में हाल न0 1 में आयोजित किया गया। जिसमें 6 पुस्तकों का विमोचन जो देश के अलग-अलग राज्यों से आए साहित्यकारो द्वारा रचित है इसके साथ ही सम्मान समारोह व कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ।

जिसमें जनपद शामली के गांव सिलावर निवासी प्रवीण तरार प्रबंधक आर डी इंटर कालेज सिक्का सिलावर को पूर्व में प्रकाशित पुस्तकों में प्रकाशित हुई रचनाओं के लिए पुरस्कृत किया जा चुका है। इस बार मुंबई में पूर्व में प्रकाशित पुस्तक “बेवफा जिंदगी” के लिए शलाका सम्मान व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ में हाल ही में प्रकाशित “ज़ख्म ए बेवफाई ” (ग़ज़ल संग्रह) पुस्तक का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों साहित्यिकारो के साथ काफी संख्या में श्रोता गण मौजूद रहे।