“एडमिनिस्ट्रेशन इन इंडिया” पुस्तक के भारतीय संस्करण की प्रथम प्रति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को भेंट की गई

मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ, शैलेश शाही, राउटलेज, डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव, आईएएस और ईवा आशीष श्रीवास्तव, आईएएस
लखनऊ: एक अत्यंत गरिमामय अवसर पर “एडमिनिस्ट्रेशन इन इंडिया” पुस्तक के भारतीय संस्करण की प्रथम प्रति उत्तर प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को ससम्मान भेंट की गई। यह प्रति पुस्तक के लेखक डॉ. आशिष कुमार श्रीवास्तव , IAS तथा सह-लेखक ईवा आशिष श्रीवास्तव, IAS द्वारा शैलेश शाही, राउटलेज – टेलर एंड फ्रांसिस (प्रख्यात वैश्विक अकादमिक प्रकाशक) के साथ संयुक्त रूप से भेंट की गई। मुख्यमंत्री जी ने इस पुस्तक की प्रति को ससम्मान स्वीकार किया और प्रशासनिक नवाचारों तथा सुशासन की दिशा में सार्थक योगदान की सराहना की।
यह पुस्तक भारतीय प्रशासन के विकास का विश्लेषण करती है, जिसमें ‘न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन’ सुधार पर केंद्रित दृष्टिकोण प्रस्तुत किया गया है। यह भारत की विविधता और विशालता के बावजूद स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी ढांचे और प्रौद्योगिकी जैसे प्रमुख क्षेत्रों में हुई प्रगति को रेखांकित करती है। सामाजिक क्षेत्र, अर्थव्यवस्था व बुनियादी ढांचा, तथा ई-गवर्नेंस के इर्द-गिर्द संरचित यह पुस्तक शासन से जुड़ी चुनौतियों और नवाचारों का अन्वेषण करती है। इसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारियों, शिक्षाविदों और निजी क्षेत्र के विशेषज्ञों के योगदान शामिल हैं, जो व्यावहारिक और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण प्रदान करते हैं, तथा प्रशासन, सार्वजनिक नीति और विकास अध्ययन के शोधकर्ताओं के लिए प्रासंगिक समाधान प्रस्तुत करते हैं।
शैलेश शाही ने बताया कि टेलर एंड फ्रांसिस निरंतर इस प्रयास में जुटा है कि वह ऐसे प्रभावशाली शैक्षणिक और व्यावसायिक कार्यों को प्रोत्साहित करे, जो अनुसंधान और वास्तविक जीवन के अनुप्रयोग के बीच सेतु का कार्य करें, और राष्ट्रीय एवं वैश्विक स्तर पर शासन में नवाचार को बढ़ावा दें।

!-- Google tag (gtag.js) -->