देहरादून। केदारनाथ धाम में शनिवार सुबह हेली एंबुलेंस की क्रैश लैंडिंग हुई। गनीमत रही कि हेली में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि एम्स ऋषिकेश का हेली एक मरीज को लेने केदारनाथ गया था। हेली एम्बुलेंस में दो चिकित्सक मौजूद थे। केदारनाथ हेलीपैड में लैंडिंग के समय ये हादसा हुआ। हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग हुई. पायलट की सूझबूझ के कारण तीनों सवारियों की जान बच गई। गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने इसकी पुष्टि की है।
ऑफिशियल जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 11.30 पर हेलीकॉप्टर जिसने ऋषिकेश एम्स से मेडिकल इवेक्युएशन के लिए उड़ान भरी थी लैंडिंग से पहले हेली टच डाउन कर गया। रुद्रप्रयाग जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चैबे ने बताया कि पायलट की सूझबूझ से ये बड़ा हादसा टला है। इमरजेंसी लेंडिंग के दौरान संजीवनी हेली एंबुलेंस के पीछे का हिस्सा टूट गया था।
ऋषिकेश एम्स के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार के मुताबिक, एम्स ऋषिकेश से ये हेलीकॉप्टर श्रीदेवी नाम की मरीज को लेने केदारनाथ जा रहा था मरीज को एयर रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया जाना था। हादसे के वक्त हेली में पायलट सहित एक डॉक्टर व एक नर्सिंग स्टाफ सवार समेत कुल 3 लोग सवार थे। हेलीपैड से कुछ दूर पहले ही हेलीकॉप्टर में कोई दिक्कत आ जाने की वजह से उसकी आपात लैंडिंग हुई। सभी डॉक्टर सुरक्षित हैं।
