देहरादून। मृदुभाषी, मिलनसार उपनिदेशक सूचना रबी बिजारनियां के होनहार सुपुत्र एवं एशियन स्कूल, देहरादून के छात्र करण बिजारनियां ने 12वीं कक्षा (विज्ञान-गणित संकाय) में 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय, गुरूजनों और माता पिता का नाम रोशन किया है।
“द एशियन स्कूल” से सीबीएसई बोर्ड के इस मेधावी छात्र ने जेईई मेन 2025 में 98.7 परसेंटाइल अर्जित की और अब हाल ही में आईआईटी में प्रवेश के लिए जेईई एडवांस की परीक्षा भी दी है।
करण का लक्ष्य एक सफल इंजीनियर बनने के साथ-साथ अपना स्टार्टअप स्थापित करना है। तकनीकी क्षेत्र में गहरी रुचि रखने वाले करण समान रूप से संगीत में भी रूचि रखते हैं वे “गिटार वादन” में “प्रयाग संगीत समिति” से सीनियर डिप्लोमा प्राप्त कर चुके हैं। उनकी यह बहुआयामी प्रतिभा करण को जनसमूह से भिन्न बनाती है।
करण के पिता रवि बिजारनियां, उत्तराखण्ड सरकार के सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में उपनिदेशक पद पर कार्यरत हैं तथा पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया (च्त्ैप्), देहरादून चौप्टर के अध्यक्ष भी हैं। उनकी माता रेणु दहिया बिजारनियां भी शिक्षित और संस्कारी परिवेश से हैं। करण मूल रूप से राजस्थान के सुजानगढ़ से संबंध रखते हैं।
करण की इस उपलब्धि पर परिवार, शिक्षकों, पत्रकारों और मित्रों ने उन्हें बधाई दी है। भविष्य में वे तकनीक और नवाचार के क्षेत्र में कुछ नया कर दिखाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
लघु समाचारपत्र एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रवाल, महामंत्री बिजेंद्र यादव, महिला विंग की अध्यक्ष रचना गर्ग, कोषाध्यक्ष रोहित गुप्ता आदि ने बिजारनियां दम्पति को बधाई व करण बिजारनियां को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
