चमोली: विगत दिनों में सोशल मीडिया पर श्री बद्रीनाथ धाम से संबंधित एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें धार्मिक स्थल की गरिमा को ठेस पहुँचाने का प्रयास किया गया। इस प्रकार की घटनाएं श्रद्धालुओं की भावनाओं को आहत करती हैं तथा धाम की पवित्रता व गरिमा पर विपरीत प्रभाव डालती हैं।
इसी क्रम में आज थानाध्यक्ष बद्रीनाथ नवनीत भंडारी द्वारा मंदिर परिसर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों, स्थानीय दुकानदारों, फोटोग्राफरों, माला व प्रसाद विक्रेताओं आदि के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य श्री बद्रीनाथ धाम की गरिमा को अक्षुण्ण बनाए रखना एवं किसी भी प्रकार की नकारात्मक या अनुचित गतिविधियों की रोकथाम सुनिश्चित करना रहा।
यदि धाम परिसर में किसी भी प्रकार की नकारात्मक गतिविधि या आपत्तिजनक स्थिति उत्पन्न होती है, तो उसकी सूचना तत्काल वहाँ मौजूद पुलिसकर्मी अथवा थाने को दी जाए।
सभी स्थानीय व्यापारियों व सहयोगियों से अनुरोध किया गया कि वे सोशल मीडिया के सकारात्मक उपयोग को प्रोत्साहित करें और धार्मिक भावना को आहत करने वाले कंटेंट से बचें।
धाम की गरिमा को बनाए रखने में सभी का सामूहिक उत्तरदायित्व है। बद्रीनाथ धाम एक आस्था है, उसे सहेजकर रखना हम सबका कर्तव्य है।
चमोली पुलिस आप सभी से सहयोग की अपेक्षा करती है कि श्रद्धा के इस केंद्र को नकारात्मकता से बचाएं और इसकी मर्यादा बनाए रखें।
