वरूण रावत हुऐ रानो वार्ड हेतु चयनित

गौचर / चमोली। उत्तराखंड कांग्रेस ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर चमोली जिले के लिये अपने समर्पित जिला पंचायत उम्मीदवारों की नाम घोषित कर दिऐ है। जारी सूची में कांग्रेस हाईकमान ने जिला पंचायत की 23 सीटों में 09 सीटें अपने समर्थकों के लिये ओपन छोड़ी गई है।
जिन सीटों पर पार्टी ने प्रत्याशी के नाम घोषित किऐ है, उनमें रानों वार्ड से वरूण रावत, सिमली से विक्रम कठैत, ढाक से राजमती देवी, उर्घम से लवली चौहान, देवर खडोरा से जयप्रकाश पंवार, पिलंग से विपिन फर्स्वाण, सलना से सुनीता रडवाल, जाख से राजेश्वरी नेगी, मालसी से कामेश्वरी देवी कोठा से सुरेन्द्र सिंह रावत, वछुवावाण से शांति कंडारी, अन्द्रपा से अनिल सिंह, कोठली से साक्षी नेगी, सुना से ओमप्रकाश सोनियाल शामिल हैं।
ओपन छोड़े गये सीट सैनी, थालावैंड, थिरपाक, भल्सौं, छेकुड़ा, विनायक, चौण्डा, हाटकल्याणी, सवाड़ शामिल हैं। वहीं वरूण रावत ने 07 रानों वार्ड से अपना प्रचार अभियान भी शुरू कर दिया है। नामांकन होने के बाद सभी प्रत्याशीयों द्वारा अपने अपने वार्डों में जन सम्पर्क के साथ प्रचार अभियान तेज हो जायेगा।