अधिवक्ता शिवा वर्मा ने कहा, हालात बहुत खराब

देहरादून । न्यायालय स्थायी लोक अदालत के आदेश पर बिंदाल नदी, कांवली रोड का निरीक्षण किया गया। शिकायतकर्ता शिवा वर्मा अधिवक्ता की उपस्थिति में निरीक्षण में सिंचाई विभाग और नगर निगम के अधिकारी शामिल हुए। निरीक्षण का उद्देश्य सुरक्षा दीवार के निर्माण और वैकल्पिक व्यवस्था का जायजा लेना था।
निरीक्षण के दौरान शिकायतकर्ता शिवा वर्मा ने अधिकारियों को बताया कि एक स्थान पर पुश्ता गिरा हुआ है, जिसे जल्द ठीक करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ऐसा न करने पर बड़ी जान-माल की हानि हो सकती है। वर्मा ने सुझाव दिया कि वैकल्पिक तौर पर पत्थर का जाल लगाया जा सकता है। जिससे नदी के किनारों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। नगर निगम के अधिकारियों को वर्मा ने कहा कि कूड़े को मात्र किनारे पर कर देने से समस्या का समाधान नहीं होगा। उन्होंने सुझाव दिया कि गार्बेज बैग देकर पर्यावरण मित्रों को नदी में उतारा जाए और प्रतिदिन कूड़ा निकाला जाए। इससे कूड़ा एक स्थान पर इकट्ठा नहीं होगा और नदी साफ रहेगी। यदि गार्बेज बैग उपलब्ध न हो तो वह देने को तैयार हैं। इसके अलावा, पूर्व में निर्मित दीवार और दरवाजे टूटे हुए पाए गए, जिसे ठीक करने की आवश्यकता है।
वर्मा ने कहा कि इससे लोग कूड़ा नहीं फेकेंगे और नदी के आसपास का क्षेत्र साफ-सुथरा रहेगा। अग्रिम सुनवाई 22 जुलाई को होगी, जिसमें निरीक्षण रिपोर्ट न्यायालय में प्रस्तुत की जाएगी। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद विशाल कुमार, अधिवक्ता गौरव सेठ, अधिवक्ता संजय शर्मा, अधिवक्ता सागर ढींगिया और क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे। सभी ने कमियों को दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश देने के लिए कहा।