चमोली: विकासखंड नारायणबगड़ के अन्तर्गत गडसिर गांव की एक महिला की जंगल में घास लेने के दौरान गहरी खाई में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई।
महिला की पहचान 36 वर्षीय कृष्णा देवी पत्नी मनवीर सिंह के रूप में हुई है,प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्णा देवी गांव की अन्य महिलाओं के साथ पटोरी के जंगल में घास काटने गई थी, इसी दौरान अचानक पैर फिसलने से वह संतुलन खो बैठी और गहरी खाई में जा गिरी, साथ में मौजूद महिलाओं ने तुरंत गांव में सूचना दी, जिसके बाद ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन को जानकारी देकर मदद की मांग की। घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व पुलिस और डीडीआरएफ की टीम राहत-बचाव उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची, टीम ने गहरी खाई में उतरकर काफी मशक्कत के बाद महिला के शव को बाहर निकाला।
मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए उपजिला अस्पताल कर्णप्रयाग भेजा गया है, उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया, गांव में इस दुखद घटना से शोक की लहर है, ग्रामीणों ने प्रशासन से वन क्षेत्रों में जाने वाली महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जाने की मांग की है।
