— मुनव्वर फारूकी बनेंगे कलर्स के ‘पति पत्नी और पंगा – जोड़ियों का रियलिटी चेक’ के को-होस्ट!
नई दिल्ली । कलर्स के बहुप्रतीक्षित नॉन-फिक्शन शो ‘पति पत्नी और पंगा – जोड़ियों का रियलिटी चेक’ में अब मुनव्वर फारूकी मचाएंगे धमाल और करेंगे रियलिटी बम फोड़ने का काम! हाल ही में पैपराज़ी ने उन्हें सेट पर स्पॉट किया, जिससे उनके फैंस में उत्साह की लहर दौड़ गई — क्या वे अपनी निजी जिंदगी को लेकर कोई बड़ा खुलासा करने वाले थे? कयासों का दौर जोरों पर था, लेकिन अब इंतज़ार खत्म हो गया है। चैनल ने आधिकारिक रूप से पुष्टि कर दी है कि मुनव्वर फारूकी ‘पति पत्नी और पंगा – जोड़ियों का रियलिटी चेक’ के को-होस्ट होंगे। यह शो दर्शकों को ऐसा ड्रामा, राज और चौंकाने वाले ट्विस्ट देने वाला है जैसा पहले कभी नहीं देखा गया।

बिग बॉस 17 की ट्रॉफी जीतने और रियलिटी टीवी के सबसे कठिन इम्तिहान से गुजरने के बाद भारत के चहेते स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी लौट आए हैं — लेकिन इस बार वह प्रतियोगी नहीं, बल्कि शो के होस्ट होंगे! यह एक धमाकेदार वापसी है, जिसने गॉसिप कॉलम्स में हलचल मचा दी है। इस शो में मुनव्वर होंगे एक मजेदार, देसी और पंगेबाज़ होस्ट, जो हर उलझे पति की बातों को ज़ुबान देंगे। वहीं, सोनाली होंगी उनकी समझदार और ठहरावपूर्ण ‘पार्टनर-इन-क्राइम’, जो पत्नियों की ओर से सटीक और तीखे जवाब देंगी। दोनों मिलकर शो में ह्यूमर और रिश्तों की सच्चाई का परफेक्ट मिक्स लेकर आएंगे, जो दर्शकों को गुदगुदाने के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर करेगा।
शो को लेकर अपने विचार साझा करते हुए मुनव्वर ने कहा, “ज़िंदगी में थोड़ा पंगा तो बनता है! ‘पति पत्नी और पंगा’ में मैं उन रोजमर्रा के पलों और मजेदार झगड़ों को सामने लाऊंगा, जो हर कपल की ज़िंदगी का हिस्सा होते हैं — चाहे बात गीले तौलिये की हो, रसोई में हुए एक्सपेरिमेंट्स की, या फिर भूली हुई सालगिरह की। मैं पतियों की तरफ की कहानी लाऊंगा, जबकि सोनाली मैम पत्नियों की ओर से बात रखेंगी। सोनाली मैम के साथ काम करने को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं — वह सालों से हम सबके लिए प्रेरणा रही हैं। हम दोनों मिलकर रिश्तों के असली, कनेक्ट करने वाले और मजेदार पहलुओं को दर्शकों के सामने पेश करेंगे।”
तैयार हो जाइए — रियलिटी टीवी को अब मिलने वाला है एक तीखा और मजेदार ट्विस्ट, और इस ड्राइविंग सीट पर हैं खुद मुनव्वर फारूकी! ‘पति पत्नी और पंगा’, जिसे शुगर फ्री ग्रीन और राजधानी बेसन ने को-पॉवर्ड किया है, बहुत जल्द आ रहा है कलर्स और जियोहॉटस्टार पर।