देहरादून-: दलाई लामा जी के 90वें जन्मदिवस पूर्ण होने के शुभ अवसर पर मॉल ऑफ देहरादून में “कलर्स ऑफ़ तिब्बत” कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, अमृता माता और माता मोहना कुमारी के साथ तिब्बती सेटलमेंट ऑफिसर त्सावांग फुंटसोक मौजूद रहे। दलाई लामा जी के 90वें जन्मदिन को इस वर्ष करुणा वर्ष घोषित करते हुए मनाया जा रहा है एवं इस कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को यह संदेश दिया कि करुणा, प्रेम, दया एवं किसी को माफ कर देने की प्रवृत्ति ही इंसान को महान बनाती है। संस्कार और संस्कृति के इसी समागम को कलर्स ऑफ़ तिब्बत के रूप में मॉल ऑफ देहरादून में मनाया गया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के द्वारा उत्तराखंड का एक मानचित्र को भी लॉन्च किया गया जिसमें प्रदेश के विभिन्न लोकप्रिय पर्यटक स्थल शामिल है।

कलर्स ऑफ़ तिब्बत कार्यक्रम में तिब्बत के रंग-बिरंगे संस्कृति, पारंपरिक वेशभूषा एवं खान पान को प्रदर्शित करते हुए मनाया गया जिसके अंतर्गत दून बेकर्स एसोसिएशन के सहयोग से तिब्बती पेस्ट्री / मिठाई लॉन्च की गई जो तिब्बती व्यंजनों में आमतौर पर इस्तेमाल होने वाली सामग्री से बनी हैं जो भारत और तिब्बत के संबंध को और मधुर बना कर लोगों के दिलों में जगह बना ली हैं। वही कार्यक्रम में तिब्बती कलाकारों द्वारा “स्नो लायन नृत्य” के साथ-साथ अन्य मंत्र मुक्त कर देने वाली सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।