देहरादून . कांग्रेस ने जिलाधिकारी कार्यालय मे प्रदर्शन करते हुए प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जो जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को प्रशेक्षित किया जिसमे मांग की है कि हरियाणा के हिसार मे डीजे बजाने को लेकर पुलिस ने मृतक गणेश वाल्मीकि के घर पर जाकर लाठी डंडो से महिलाओं पर भी वार करना शुरू कर दिया जिसमे पुलिस ने गणेश वाल्मीकि को लाठी डंडो से पीट पीटकर मौके पर भी जान से मार दिया। जिसका वाल्मीकि समाज मे विरोध बढ़ता जा रहा है वाल्मीकि समाज ने राष्ट्रपति से मांग की है कि मृतक परिवार को न्याय मिले और दोषी पुलिस वालों को सजा मिले इसके साथ ही मृतक परिवार को मुआवजा दिया जाये।

इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश सचिव देवेंद्र सिंह, प्रदेश प्रवक्ता मोहन काला,कैलाश वाल्मीकि,विकास चौहान ल,आशीष देसाई,सुरेंद्र सूद,संजय बिड़ला, एडवोकेट संजय गौतम, सागर रघुवंशी, लक्की राणा, नितिन चंचल,दीपक पँवार, दीपक सैलवान,अनिल बागड़ी आदि मौजूद रहे।