ताले काटकर 2.5 लाख रूपये की नगदी उढ़ा ले गए चोर

देहरादून। झंडा बाज़ार में पिंकी ज्वैलर्स की दुकान में रात्रि में चोरों ने ताले काटकर 2.5 लाख रूपये की नगदी उढ़ा ले गए चोर और हमारे व्यापारी भाई का भारी नुक़सान कर गए। झंडा बाज़ार स्टाइल कलेक्शन के स्वामी सरबजीत सिंह द्वारा मुझे सूचना प्राप्त हुई जिस पर अध्यक्ष पंकज मैसोंन को तुरंत अवगत करवाया और वह मौके पर पहुँच गए उनकी दुकान पर पहुंचकर तुरंत निरीक्षण किया और खुरबुरा चौकी जाकर इंचार्ज पंकज से मुलाक़ात कर रिपोर्ट दर्ज करवायी और जल्द से जल्द कार्येवाही की मांग करी। साथ में संरक्षक रवि मल्होत्रा, मक्खन पाजी अन्य कई व्यापारी गण मौजूद रहे।

!-- Google tag (gtag.js) -->