भालू के हमले से 10 वर्षीय बालक गंभीर घायल,हायर सेंटर रेफर

चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
ह चमोली जिले के नारायणबगड़ ब्लॉक के पैंतोली गांव में शुक्रवार सुबह गांव के अन्य लोगों के साथ चारापत्ती लेने गए एक बालक पर भालू ने हमला कर दिया। हमले में 10 वर्षीय किशोर पुत्र आनंद लाल गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह घटना सुबह करीब 10 बजे की है,जब किशोर अपनी भाभी आरती देवी के साथ घर के समीप जंगल में घास लेने गया था कि तभी अचानक भालू ने उस पर हमला बोल दिया। हमले के दौरान बच्चे की भाभी और पीछे से आ रहे ग्रामीणों ने शोर मचाकर किसी तरह भालू को वहां से भगाया और घायल बालक को परिजनों की मदद से तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ पहुंचाया।
डॉ. रिया ने बताया कि भालू के नाखूनों से बच्चे के चेहरे पर गहरे घाव हैं और एक हाथ भी फ्रैक्चर हुआ है। अत्यधिक रक्तस्राव को देखते हुए उसे उपजिला अस्पताल कर्णप्रयाग के लिए रेफर कर दिया गया है।
सूचना पर वन विभाग के रेंजर अखिलेश भट्ट अस्पताल पहुंचे और बच्चे के पिता को इलाज हेतु दस हज़ार रुपये की फौरी आर्थिक मदद दी। घटना के बाद ग्रामीणों में वन्यजीवों के आतंक को लेकर दहशत का माहौल है।

!-- Google tag (gtag.js) -->