देहरादून । महानगर स्कूल वैन एसोसिएशन, देहरादून के अध्यक्ष उमा नरेश तिवारी के नेतृत्व में भारी संख्या में वैन चालकों का एक प्रतिनिधिमंडल संभागीय परिवहन अधिकारी देहरादून से मुलाकात कर वार्ता की एसोसिएशन के अध्यक्ष उमा नरेश तिवारी ने कहा कि महोदय आपके संज्ञान में यह विषय लाना चाहते हैं कि हाल ही में स्कूल वैनों में सीसीटीवी कैमरे, जी पी एस लगाने की अनिवार्यता लागू की जा रही है। इस निर्णय से हमारे वैन चालक एवं संचालकों पर अनावश्यक वित्तीय बोझ पड़ रहा है स्कूल वैन के टैक्स में भी निरंतर बढ़ोत्तरी की जा रही है जो कि यह उचित नहीं है।

स्कूल वैनें पहले से ही निर्धारित मानकों के अनुरूप चल रही हैं तथा बच्चों की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। किंतु उपरोक्त उपकरणों को लगाने से न केवल खर्च बढ़ेगा, बल्कि तकनीकी खराबियों के चलते वाहन संचालन में भी कठिनाइयाँ उत्पन्न होंगी। वैन चालक पहले से ही आर्थिक परिस्थितियों से जूझ रहा है। यह निर्णय वैन चालकों एवं मालिकों के हितों के प्रतिकूल है और व्यावहारिक दृष्टि से भी अव्यवहारिक है।
अतः, महानगर स्कूल वैन एसोसिएशन इस निर्णय का पुरजोर विरोध करता है एवं आपसे निवेदन करता है कि उपरोक्त बाध्यताओं को समाप्त किया जाए, जिससे स्कूल वैन चालक एवं संचालक बिना किसी अतिरिक्त आर्थिक बोझ के सुरक्षित एवं सुचारू रूप से अपनी सेवाएँ जारी रख सकें।
यदि हमारी इस उचित माँग पर शीघ्र विचार नहीं किया गया तो हमें विवश होकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
प्रदर्शन कारी वैन एसोसिएशन के महामंत्री मनोज कुमार, डिंपल,विमल कुमार, यमन, मनीराम, राजेश शर्मा, पवन कुमार, आशीष शर्मा रिंकू, विनोद शर्मा, अरुण कुमार भरत सिंह, सन्नी कुमार संजीव, अजय चौहान विनोद रावत, विकास पाल भास्कर दुबे, नईम, राजकुमार शर्मा ,संतोष, नेगी, मंजीत सेठी, सतपाल बिष्ट, जनेश्वर प्रसाद, सचिन कुमार, सुनील कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।