सिंधिया स्कूल के प्रिंसिपल, अजय सिंह को समावेश, भोपाल में लाईफटाईम अचीवमेंट अवार्ड से किया गया सम्मानित

ग्वालियर। सिंधिया स्कूल, ग्वालियर के लिए एक गौरव का क्षण तब आया, जब स्कूल के प्रिंसिपल, अजय सिंह को समावेश, भोपाल में प्रतिष्ठित वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया। समावेश आर्टेमिस एडुसॉल्यूशंस द्वारा आयोजित एक फ्लैगशिप प्रोग्राम है, जिसकी थीम, ‘‘इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के युग में एजुकेशन’’ थी। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को भविष्य के लिए तैयार करने के लिए टीचिंग विधियों के अनुकूलन पर जोर दिया गया।
सिंधिया स्कूल के प्रिंसिपल, अजय सिंह इस कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर थे। उनके साथ मंच पर विकास अग्रवाल, रीज़नल ऑफिसर, सीबीएसई भोपाल भी मौजूद थे। कार्यक्रम में अजय सिंह को शिक्षा क्षेत्र में अपने असाधारण योगदान के लिए लाईफटाईम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। अजय सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, यह सम्मान पाकर मुझे काफी खुशी और प्रेरणा मिली है। आज शिक्षा इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के मुहाने पर खड़ी है। एजुकेटर्स के रूप में हमारा कर्तव्य है कि हम अपने विद्यार्थियों को न केवल ज्ञान प्रदान करें, बल्कि उन्हें अनुकूलन, समानुभूति और दृढ़ता की शिक्षा भी दें। मैं यह सम्मान अपने विद्यार्थियों, साथियों और पूरे सिंधिया समुदाय को समर्पित करता हूँ, जो मेरे इस सफर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं।’’
यह सम्मान सिंह के दूरदर्शी नेतृत्व, दशकों की समर्पित सेवा और सिंधिया स्कूल की सामूहिक उत्कृष्टता का प्रमाण है।

!-- Google tag (gtag.js) -->